जब मां को उसी के बच्चे का मीट खिला दिया।
( विदेशी बक बक )
दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट(ISIS)ने इस बार क्रूरता की सारी सीमा लांघ दी है।हाल ही में यू ट्यूब वीडियो से आतंकियों की एक ऐसी बर्बरता की वारदात सामने आई है ,जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।
Insiya marvi के यू ट्यूब पेज पर 27 जून को अपलोड किए गए वीडियो में महिला सांसद वियान आईएस की क्रूरता को बता रहीं हैं।यह वीडियो मिश्र के न्यूज चैनल एक्स्ट्रा न्यूज को दिए गए इंटरव्यू का है।
वियान बताती है कि आईएस के आतंकियों ने एक यजीदी महिला और उसके बच्चे को कैद कर लिया था।जिसके बाद उन्होंने महिला को कैद खाने में बंद कर दिया और उसके बच्चे को उससे छीन लिया।आतंकियों ने महिला को तीन तक भूखा प्यासा रखा।महिला भूख से तड़प रही थी,तभी एक दिन आतंकियों में महिला सामने एक प्लेट में मीट चावल रख दिया।वो जल्दी जल्दी मीट चावल खाने लगी।जब वो लगभग पूरा मीट चावल खा चुकी थी तब वहां मौजूद आतंकियों ने से एक ने उसे बताया कि उन्होंने उसके एक साल के बच्चे को मारकर पकाकर उसे खाने को दे दिया।उन्होंने महिला से कहा कि तुम अपने बच्चे को ही मांस खा गई। यह सुनकर महिला स्तब्ध रह गई।
आईएस ने कई हृदय विदराक घटनाओं को अंजाम दिया।इनकी यह घिनौनी हरकत ना ही इंसानियत को शर्मसार करती है बल्कि यह भी दिखाती है कि इंसान के रूप में आतंकी असल में खूंखार जानवर है ,उनकी क्रूरता की कोई हद नहीं है।
पायल
Comments
Post a Comment