फिर पृथ्वी के खतरे वाली कहानी शुरू..

( अपनी खिचड़ी )


 


एक खौफनाक सच जो आपको पूरी तरह हिला कर रख देगा। जी हां,  ख़बरों की माने तो पृथ्वी जल्द एक क्षुद्र ग्रह से टकराने वाला है और इसका दावा खगो  वैज्ञानिकों ने की है। उन्होंने आशंका जताई है कि क्षुद्र ग्रह के टकराने से दुनिया के कई बड़े शहरों को नुकसान होगा और कई बड़े मुश्किलों का सामना करना होगा। बता दें बेलफास्ट के क्वीन विश्वविद्यालह के एलन फिटजिम्मो के मुताबिक यह चेतावनी ठीक एस्टेरॉयड डे यानी 30 जून से कुछ ही दिन पहले आई है। बताया जाता है कि साल 1908 में इसी दिन साइवेरिया के तुंगसका में एक छोटे क्षुद्रग्रह का विस्फोट हुआ था जिसकी वजह से वहाँ के 2000 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र का विनाश हो गया था। इस वर्ष 30 जून 2017 को लक्समबर्ग से इस विषय पर लाइव चर्चा की जाएगी। विशेषज्ञों समेत अपोलो 9 के अंतरिक्ष यात्री रस्टी श्वेकार्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के निकोल स्टॉट सहित सोशल मीडिया फॉलोवर्स के सवालों का जवाब देंगे।

फिटजिम्स इस मामले पर चेतावनी देते हुए कहते है की एक बड़ा क्षुद्रग्रह बहुत ज़्यादा खतरनाक और भयावह रूप ले सकता है।जो आज की दुनिया के किसी भी हिस्से में एक अनोपेक्षित टक्कर से किसी भी प्रमुख शहर को नष्ट कर सकता है। फिटजिम्मो  ने साथ ही साथ यह भी बताया कि ' यह जानना बहुत महत्वपूर्ण है कि वैज्ञानिकों और इंजिनियरों ने पृत्वी के नज़दीकी क्षुद्रग्रहों का पता लगाने और उनके द्वारा खतरा पैदा करने में बड़ी प्रगति की है।
हम बता दें अब तक 1800 से अधिक संभावित खतरनाक एस्टरॉयडस की खोज हो चुकी है।लेकिन अभी भी कई क्षुद्रग्रहों कद सामने आने की प्रतीक्षा है। फिटजिम्स ने कहा कि पृथ्वी में करीब ऐसे बहुत से क्षुद्रग्रहों का पता लगाया गया है ,जो हानिकारक तो नहीं है पर यह अभी भी संभव है कि तुंगसका  हमें आश्चर्यचकित करे। यद्यपि हम बड़े क्षुद्रग्रह खोजने में बेहतर है। अगर हम उनके बारे में कुछ कारने के लिए तैयार नहीं है तो हम बेहतर महसूस नहीं करते है।


कुमारी अलका

Comments