फिर आ रहा बिग बॉस दिमाग़ खाने ..
( फ़िल्मची )
बिग बॉस जो की टीआरपी बटोरने वाला फेमश शो जिनको होस्ट सलमान खान करते हैं। हम बता दें सीजन 10 की उम्मीदवार नितिभा कौल को आप बिग बॉस के प्रोमो में पहले ही देख चुके होंगे। वह कश्मीर की रहने वाली नितिभा को यंग ब्यूटी के तौर पर पेश किया गया है। ख़ास बात यह है कि इस शो के प्रोमो में सभी सेलेब्रिटी उम्मीदवारों को खास तौर से हिदायत दी गई थी कि नितिभा से बचकर रहे। नितिभा मिस इंडिया कांटेस्ट में कंटेस्टेंट रह चुकी है। वैसे नितिभा दिल्ली की रहने वाली है और गूगल मार्केटिंग सलूशन में एसोसिएट के तौर पर काम करती है। उन्हें गाना, नाचना, संगीत सुनना, तैरना और पढ़ना ये सब पसंद है।
हालांकि ऐसा लगता है नितिभा कौल की मौजूदगी से बिग बॉस 10 का ग्लैमर जाहिर तौर पर बढ़ेगा। उनकी हॉबी और प्रोफेशनल को देखकर कुछ ऐसा ही प्रतीत होता है। वैसे वो ब्यूटी और ब्रेन का सही कॉम्बिनेशन के तौर पर सलमान खान के शो में मौजूद रह सकती है। वैसे नितिभा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हमेशा एक्टिव रहती है।
बिग बॉस 10 की प्रतियोगिता स्टार फैक्टर वाली कॉमन कंटेस्टेंट नितिभा कौल पिछले काफी लंबे समय से सुर्ख़ियों में छाईं हुई हैं। आखिर है ही वह इतनी खूबसूरत। उनके लगातार चर्चा में आने की वजह कोई और नहीं बल्कि उनकी खूबसूरत तस्वीरें। हाल ही में उन्होंने अपने फैन्स के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। नितिभा को अच्छे से पता है अपने फैन्स के दिलों में कैसे जगह बनाना है। आय दिन इंस्टा पर कुछ न कुछ डालती रहती है। उनके फैन्स उनसे कई सवाल करते है और वह उन तमाम सवालों का जबाब भी बखूबी देती भी है।
गौरतलब है कि नितिभा के एक चहेते फैन्स ने उनसे पूछ दिया की बिग बॉस सीजन 11 का ऑडिशन पास कैसे किया जाए इसका कुछ टिप्स दें तो उन्होंने एक वीडियो शूट कर दिया। वाह ये होता है फैन्स के लिए सच्चा प्यार।
हालांकि जब नितिभा गूगल में इंजीनियर थी तो उन्हें कोई नहीं जनता था लेकिन आज उनके करोड़ो फैन्स है। बता दें नितिभा काफी स्मार्ट हो गई है और भी ज़्यादा निखार आ गया है।
आजकल नितिभा अपने सिंगिंग करियर पर खासा ध्यान दे रही है। उन्होंने ऐसे कई सिंगिंग इवेंट्स भी किया है और अपने फैन्स के साथ फोटोज भी शेयर किया।
कुमारी अलका
Comments
Post a Comment