इमरजेंसी में इमोशन नहीं, चाबुक चलता है, चाबुक!

(फ़िल्मची)



आप 26 जून 1975 के तारीख से तो वाकिफ़ ही होंगे, अगर ध्यान में नहीं है तो मैं आपको बता दूं कि 26 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक ये 21 महीने की अवधि में आपातकाल घोषित किया गया था। तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कहने पर भारतीय संविधान की धारा 352 के अधीन आपातकाल की घोषणा कर दी थी।
अब तो आपको पूरी तरह से याद आ ही गया होगा। 20वीं सदी और उससे पहले के लोग इस घटना से अवगत होंगे आखिर स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादस्पद और आलोकतांत्रिक काल जो था। लेकिन मेरे जैसे कई युवा अंजान होंगे इस पूरे मसले से।
आप सोच रहे होंगे कि क्या मैं 1975 की बात कर रही, वो भी बिना किसी मतलब के ,तो आप तो भई गलत सोच रहे हैं। रुकिए-रुकिए 1975 से वापस आ जाइए 2017 में। मुझे पता हैं आप बहुत इच्छुक होंगे मेरी बाते जानने के लिए आख़िर मैं कहना क्या चाहती हूं?


तो मैं अब बता ही देती हूं, एक बड़ी ख़बर हैं 21वीं सदी के लोगों के लिए, वैसे तो ख़बर सबके लिए हैं। बता दें कि मधुर भंडारकर निर्देशित फ़िल्म 'इंदु सरकार' अब रिलीज़ को तयार है। जी हां, आप सोच रहे होंगे कि 1975 की आपातकाल और मधुर की फ़िल्म क्या ताल्लुक है।मैं भी क्या-क्या बोले जा रही कुछ ऐसा ही सोच रहे है ना आप। रुकिए बाबा, अपने गुस्से पे लगाम लगाए और मेरी बातों पे ध्यान। ताल्लुक है ना, आपको बता दे कि मधुर की अप कमिंग फ़िल्म 'इंदु सरकार' 1975 की आपातकाल स्थिति पर ही तो आधारित हैं। मूल रूप से यह फ़िल्म उनलोगों के लिए बहुत ही कारगर है जो कि 1975 की भयावह स्थिति से अंजान हैं, जैसे की मैं।
आपको बता दें, मुंबई में मधुर कि आने वाली फ़िल्म 'इंदु सरकार' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज़ किया गया है। 'पेज थ्री', 'फैशन', 'चांदनी बार', 'हीरोइन', 'कैलेंडर गर्ल' आदि जैसी कई हिट फ़िल्मे बनाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्मकार मधुर भंडारकर अब 'इंदु सरकार' लेकर आ रहे हैं, जो कि देश की सबसे बड़ी घटना से जुड़ी हुई है।

बता दे, इस फ़िल्म की प्रमुख भूमिकाओं में नील नितिन मुकेश और पिंक से ख्याति पाने वाली एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी होंगे। इसके साथ ही अनुपम खेर भी 'इंदु सरकार' में एक अहम भूमिका में आपको नज़र आएंगे। इंदु सरकार एक ऐसी महिला की कहानी है जो, इमरजेंसी के दौरान सत्ता के खिलाफ़ खड़ी होती है और इसी महिला का किरदार कीर्ति कुल्हारी निभा रही है जो की एक संवेदनशील किरदार हैं। तो वही फ़िल्म में जो किरदार नील निभा रहे हैं वह संजय गांधी सेे काफ़ी मिलता-जुलता है।
तो वहीं दूसरी ओर  फ़िल्म निर्माता ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि, हमारी फ़िल्म 30% रियल और 70% काल्पनिक है। बता दें, फ़िल्म में जो कीर्ति के किरदार की कहानी है वह काल्पनिक है लेकिन जो 75 से 77 तक की इमरजेंसी और घटनाएं  है वह सब रियल है।
बस-बस कंट्रोल, अब सब यहीं पता कर लेंगे आप तो फ़िल्म का मज़ा कैसे लेंगे? पूरी बातें जानने के लिए इंतजार तो करना ही पड़ेगा ना।
वेट, सारी बातें तो बता दिया मैंने लेकिन सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़ क्या आपको पता है 'इंदु सरकार' रिलीज़ कब हो रही है? नहीं! अच्छा कोई नहीं मैं बताती हूं ना। यह फ़िल्म 28 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है।
जैसा की मैंने आपको पहले भी बताया है ट्रेलर भी आ चुका है, जो की देखने में शानदार, दमदार महसूस हो रहा है। साथ ही इसके डायलॉग्स काफ़ी सख्त और गंभीर है। भई! मैंने तो देख लिया है अब आपकी बारी। मुझे तो बस अब 28 जुलाई फ़िल्म के रिलीज़ होंने का इंतजार है, आख़िर मुझे भी तो जानना है उस वक्त हुआ क्या था।

अगर आपातकाल के बारे में बहुत ही शानदार तथ्य जनना चाहते हैं तो एक मौका 25 जून को भी है। हम लेकर अपने you ट्यूब चैनल पर एक शानदार डॉक्यूमेंट्री। तो बस घुस जाए 25 को।

सोनल

Comments