ट्विटर पर गरियाना छोड़ दो , अगर अमेरिका जाना है।
(विदेशी बक बक)
खबर पढ़ने के दौरान किशोर चिल्लाने लगा"अरे..अरे..अब अमेरिका तो और दूर हो गया ,अब बताइए ई भी कोई बात हुआ ,पहले तो सुने थे कि टैटू अगर सरकारी अफसर को दिख गया तो वही टैटू आपके सरकारी नौकरिया का सपना तोड़ देगा।
और ई भी तो सुने थे गीनल- चुनल नौकरी में ई सोशल मीडिया माने की फेसबुक,टि्वटर का ब्योरा भी लिया जाता है ।
पर ई का नया खेला है ।अमेरिका जाने के लिए भी अब फेसबुक ,टि्वटर देखा जाएगा ,पता नहीं गलती कुछ ऐसन- वैसन पोस्ट किए होंगे तो अगले सात जन्म अमेरिका सपना में ही घूमना पड़ेगा।"लंबी चौड़ी दुहाई देते हुए ,अपने सपने को कोसते हुए किशोर मेरे सामने से निकल लिया।
खबर को विस्तार से साझा करें तो " द इंडियन एक्सप्रेस" की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि अब अमेरिका के वीज़ा मांगने वालों को अब अपने ईमेल -आईडी और सोशल मीडिया की जांच करवानी पड़ेगी ,यह देखने के लिए की आपके सोशल मीडिया की परिस्थिति अमेरिका जाने के लिए दुरुस्त है या नहीं । हालांकि की अगर ये दुरुस्त नहीं है ,या फिर आप इसके जांच के लिए मना करते है तो सकता है कि अमेरिका का वीज़ा आपसे बहुत दूर चला जाय।
अख़बार के अनुसार ,ट्रंप प्रसाशन ने एक नया फार्म जारी किया है जिसके तहत वीज़ा कार्यालय में आवेदनकर्ता को अपने पिछले पासपोर्ट के नंबर ,बीते पांच सालों के सोशल मीडिया अकाउंट के डिटेल्स,ईमेल आइडी एवं फोन नंबर की जानकारी देनी पड़ेगी।
और सिर्फ इतना ही नहीं आवेदकों इसके साथ -साथ अपने रोज़गार,यात्राओं,और बीते 15 सालों के अपने जीवन का भी ब्योरा देना पड़ेगा ।
हालांकि आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार इन सवालों को उत्तर दे भी सकते है और नहीं भी ,पर अगर नहीं देते है तो विभाग में आपका वीज़ा ना मिलने की संभावना बढ़ सकती है।
अख़बार के तहत 23 मई को इस आवेदन को मंजूरी मिल गई थी ।
अब गौर करने की बात यह है कि भारत के इंटरनेट यूजर्स 2018 में 500 करोड़ लोगों को पार कर लेंगे , और इनमें से हो सकता है कि कईयों का अमेरिका जाने का सपना साकार नहीं हो पाएगा ।ये तो सिर्फ भारत की बात हुई ,अगर और देशों की कल्पना करे तो ही दिमाग घूमने लगता है ।
बात यह भी कि किशोर जैसे लोगों दिमाग तो यही बात पर फीर जाता है कि हमारे फेसबुक पर हम कोई पोस्ट गलत ना कर दिए हो ।जबकि यह बात फेसबुक से कहीं आगे है ।
,जिससे लोगों को वीज़ा पाने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है ।
पायल
Comments
Post a Comment