90 के दशक में टॉपलेस होने वाली अभिनेत्री , केन्या में गिरफ्तार हो गई।
(फ़िल्मची)
90 के दशक में अपनी बिंदास अदाओं और खूबसूरती के लिए चर्चा में रहीं यह अदाकारा, आज हम उसी अदाकारा की बात कर रहे हैं जो कि 90 के दशक में सबके दिलों पे राज करती थी, राज! मैं बात कर रहीं हूँ ममता कुलकर्णी की।आईये आज आपको मैं उस ममता की कुछ अनसूनी बाते बताती हूँ जिससे आप अनभिज्ञ हैं।
ममता का जन्म 20 अप्रैल 1972 को एक मराठी परिवार में हुआ था। क्या आपको अंदाजा हैं, महज 20 साल की उम्र में ममता ने अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसके बाद से ही वो अपनी खुबसूरती और काबिलियत के वजह से सबके दिलों में समा गई। आपको बता दे, लगातार एक के बाद एक अच्छी फिल्मों की लाइन लगा दी थी ममता ने! 1992 में 'तिरंगा' फ़िल्म से कदम रखा, इसके बाद वह 'आशिक आवारा' , 'वक़्त हमारा है' , 'क्रांतिवीर' , 'करण-अर्जुन' , 'बाजी' , 'घातक' , आदि फिल्मों में कम करके नाम कमाया...
लेकिन उनकी ज़िंदगी तब से बदलने शुरू हो गई, जब वह 2002 में आई 'कभी तुम कभी हम' के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया, अच्छी खासी चलते करियर पर फुल स्टॉप खुद ममता ने लगाया!अब क्यों लगाया ये पता करने वाली बात हैं?
इस दस साल के सफ़र में ममता को काफ़ी उतार-चढ़ाव देखने को मिले, पर कभी ना हार मानने वाली ममता ने अपने फ़िल्मी करियर में बहुत नाम भी कमाया हैं और कई हिट आइटम नंबर से सबका मन भी मोह लिया था।
आपको बता दे कि, ममता के कई गाने आज भी जुबां पे छाया हुआ रहता है और मुझे यकिन हैं, आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होगा। जब भी ये गाने कहीं सुनने को मिलते है तो अचानक से मेरी इस अभिनेत्री को लेकर याद ताज़ा हो जाती हैं। आपने ये गाना सुना है? 'कोई जाए तो ले आए मेरी लाख दुआएं पाए, मैं तो पिया की गली.. मुझको राणा जी माफ़ करना गलती मारे से हो गई..' , हां सुना ही होगा ये हमारी ममता जी के बेहतरीन गानों की लीस्ट में से एक हैं। ये वहीं डांस नंबर है जो आज भी करते हैं थिरकने पर मजबूर कर दे।
आपको पता है, 1993 में स्टारडस्ट मैगज़ीन में टॉपलेस, जी हां 'टॉपलेस' फोटोशूट के वजह से काफ़ी चर्चा में आ गई थीं। तो इसके लिए उनपर जुर्माना भी हुआ था।साथ ही आपको एक जबरदस्त ख़बर बताने वाली है, बताऊ या छोर दूं! बता ही देती हूँ शुरुआत में ममता के अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से संबंधों की ख़बरे थी। जी हां ,अपने बिलकूल सही पढ़ा हैं, हमारी सीधी-साधी ममता के दिमाग में पता नहीं क्या चक्कर चल रहा हैं? तो वहीं कुछ समय बाद ही उनका नाम ड्रग तस्करी करने वाले विजय गोस्वामी (विक्की) के साथ जुड़ गया था जो की अभी तक सुनने को मिल रहा हैं...
अभी की ही बात हैं, आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी और ड्रग्स स्मगलर विक्की गोस्वामी को ठाणे की एक विशेष अदालत ने कई करोड़ रुपये के इफेड्रिन मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया है। अदालत ने उनकी संपत्ति जप्त करने के निर्देश दिए हैं।
उनके फैन्स को ये बताते हुए मुझे काफ़ी दुःख महसूस हो रहा है, लेकिन फिर भी बता दे की ममता पर दो हज़ार करोड़ के ड्रग्स रैकेट में शामिल होने का आरोप था। आपको बता दे कि ममता पहले भी ड्रग्स माफिया से जुड़े लोगों के करीब रहने के लिए चर्चा में रह चुकी हैं।
डीईए और मोम्बासा पुलिस विभाग ने दोनों को ड्रग्स तस्करी मामले में पूछताछ के लिए अफ़्रीकी देश केन्या से हिरासत में लिया है, तो वहीं केन्या पुलिस और डीईए ने ममता के मामले में किसी तरह के आरोपों का खुलासा नहीं किया हैं। आशा है कि नब्बे के दशक की हमारी भोली-भाली दिखने वाली हीरोइन ममता पर से सारे इल्ज़ाम ख़ारिज हो जाए और वापस से ख़ुशी की लहर उनके फैन्स पर छा जाए।
शायद पैसे इनके सर पर चढ़ गया है, अगर इसे नीचे नहीं उतारा ममता जी तो पूरी ज़िन्दगी तहस-नहस हो जाएगी। जीने के लिए सोचिय, ऐसे घुटकर और गलत रास्ते से पैसे जमा करकर कैसा जीना!
Comments
Post a Comment