कपिल मिश्रा फिर कांड करने वाले हैं.....
(हस्तिनापुर के बोल)
इन नेताओं को अब कौन समझाए। इनके एक-दुसरे पर आरोपों का सिलसिला ही ख़त्म नहीं होता।।
इन दिनों, कपिल मिश्रा, जो कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हुआ करते थे।उन्होंने जैसे ठान ली है अरविन्द केजरीवाल को नहीं लेने देंगे चैन की सांस।
जब से कपिल मिश्रा अपने मंत्री पद से बर्खास्त हुए हैं, तब से केजरीवाल का की नाक पर दम कर दिया है।एक के बाद एक घोटालों के आरोप लगाए जा रहे हैं।
कुछ दिन पहले ही कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन-2' की शुरुआत की घोषणा की थी। कांन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित एक समारोह के दौरान कपिल ने कहा कि वह केजरीवाल से उनके जनता दरबार में मुलाक़ात करेंगे और उनसे दिल्ली सरकार में कथित अनियमितताओं की जांच की मांग करेंगे। और अब उन्होंने ट्वीट करके यह भी एलान कर दिया है कि वह केजरीवाल के सिविल लाइन्स स्थित आवास पर शुक्रवार को जनता दरबार में पहुंचकर उनकी पोल खोलेंगे। ख़बर अब यह भी आ रही थी कि इस जनता दरबार में वह अकेले नहीं बल्कि आप कार्यकर्ता संतोष कोली की माँ, कलावती के साथ आएँगे। यह वही कलावती हैं, जिन्होंने अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार केजरीवाल को बताया था।
हालांकि, कपिल मिश्रा के ट्वीट पर आप की तरफ से कोई प्रतिक्रया नही आई है, लेकिन अब केजरीवाल को जरा सम्भलकर रहने की आवश्यकता ज़रूर है।
--प्रियंका सिंह
Comments
Post a Comment