भारत में 'पाक जिंदाबाद' ये आम बात.....

(
 दूर दराज ) 



हाल में बिहार की एक घटना सामने आई थी । भागलुर (बिहार)जिले में एक व्यक्ति ने नगर निगम के चुनाव के दौरान "पाकिस्तान जिंदाबाद " के नारे लगाए थे ... कांटे जैसे ये शब्द जैसे ही पुलिस वाले और ग्रामीणों के कानों तक पहुंचे .. वैसे ही उस व्यक्ति की खटिया खड़ी हो गई । गांववाले और पुलिसवालों ने मिलकर पहले उसको जमकर मारा और फिर पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे डाल दिया ।हालांकि इन सब के बाद, उस व्यक्ति ने यह टिप्पणी की "वह पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहा था परन्तु गलती से उसके मुंह से जिंदाबाद के नारे निकल गए।" इस बात के बाद हो सकता था कि हिन्दुस्तानी पुलिस उस पर सौ कैस और  दर्ज कर देती । और, भला हो भी क्यों न ,हमारा हिन्दुस्तान हमारे लिए सबसे ऊपर है। हमारा मान ,सम्मान और जान !! इसके खिलाफ गलती से भी गलती नहीं होनी चाहिए ।अगर इस मसले पर ऐसा हुआ ,तो कांग्रेस पार्टी से जो गलती हुई है अगर उसकी आलोचना हो रही है तो इसमें कोई दो राय नहीं ।

जी हां , हिन्दुस्तान के दिल को चीरते हुए ,एक और सनसनी खेज़  गलती  सामने आई है कि कांग्रेस की एक बुकलेट में कश्मीर को 'भारत के कब्जे वाला कश्मीर ' बताया गया है ।इस बुकलेट को  कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की इकाई ने लखनऊ में जारी किया । इसमें केंद्र की मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर पाकिस्तान और चीन के रिश्तों व राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है ।

कांग्रेस के बड़े नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा जारी किए गए बुकलेट में हुई निंदाजनक गलती सामने आने के बाद 'भारत के कब्जे वाला कश्मीर ' शनिवार की रात से टि्वटर पर ट्रेंड कर रहा था ।पूरे सोशल मीडिया में  इस गलती पर कांग्रेस की जमकर आलोचना हुई । अब यह टाइपिंग मिस्टेक हो या प्रिंटिंग मिस्टेक, या फिर लापरवाही की मिस्टेक। पर मिस्टेक से ही यह बहुत बड़ी मिस्टेक हो गई है ,जिसके लिए आलोचना अपने सातवें आसमान पर है ।
आइए ,ज़रा नजर डालें नेताओं द्वारा दी गई कुछ सफाई  और  टिप्पणियों पर :

1.  कांग्रेस की इस गलती पर निशाना लगाते हुए बीजेपी ने कहा कि "इससे पाकिस्तान के संरक्षकों को काफी खुशी हुई होगी । एक संसदीय प्रस्ताव कहता है कि 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर' भी भारत का हिस्सा है । फिर कश्मीर को 'भारत अधिकृत कश्मीर' बताकर कांग्रेस ने पाकिस्तानियों का दिल बाग बाग कर दिया है !!" 
2. बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि "क्या कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है? यह न केवल खेदजनक है बल्कि चौंकाने वाला भी है । कांग्रेस इस तरह से कश्मीर को  'भारत अधिकृत कश्मीर' बता रही है !"
3. कांग्रेस के नेता अजय माकन के सफाई दी है कि "यह छपाई की त्रुटि है, हम इसके लिए माफी मांगते है । ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी ।"
बीजेपी के आलोचना का जवाब देते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि  हम ऐसी पार्टी है  जो अपनी गलतियों के लिए माफी मांगते हैं। हम बीजेपी की तरह गलती करके माफी नहीं मांगने वालों में से नहीं है।
उन्होंने टिप्पणी करके बीजेपी को उनकी गलती याद दिलाई है और कहा है कि "बीजेपी की भी वेबसाइट पर 28 मार्च 2014 को ऐसा ही नक्शा जारी हुआ था ।उन्होंने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में एक संधि पर हस्ताक्षर के दौरान एक नक्शा जारी हुआ था जिसमें अरुणाचल प्रदेश को चीन हिस्सा दिखाया गया था। पर इसपर बीजेपी ने माफी नहीं मांगी थी।" 
एक दूसरे पर निशाना साधते हुए पार्टियां कश्मीर के लिए आवाज उठा रहीं है ।चलिए देखते हैं यह गलती से 'भारत अधिकृत कश्मीर' कब तक सही में 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर' में तब्दील होता है ।

- पायल


Comments