यह बंदा होगा भारत का नया कोच---

(गिल्ली डंडा)



अनिल कुंबले, जिनका कॉन्ट्रैक्ट चैंपियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो रहा है, वह भी टीम इंडिया के कोच की दौड़ में शामिल हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी और इंग्लैंड के रिचर्ड पायबस भी रेस में हैं। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए आवेदन दिया है। गौरतलब है कि सहवाग आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर हैं और हाल ही में इस टी-20 टूर्नामेंट का 10वां सीजन खत्म हुआ है। कहा जाता है कि इस पद के लिए आवेदन करने वालों में सहवाग के टीम इंडिया के कोच की दौड़ में सबसे आगे हैं। इसी तरह पहले जब माना जा रहा था कि रवि शास्त्री कोच के पद पर बने रहेंगे तो बोर्ड ने ऐन मौके पर कुंबले को दौड़ में शामिल किया था। भारतीयों में पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश और भारत ए के पूर्व कोच लालचंद राजपूत भी हैं। वैसे सहवाग के शामिल होने से यह मुकाबला रोचक हो गया है।

 समझा जाता है कि बीसीसीआई के आला अधिकारियों ने उन्हें आवेदन करने के लिये राजी किया। क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं । बीसीसीआई ने कहा कि क्रिकेट के तीनों दिग्गज उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेंगे और भारतीय क्रिकेट के भविष्य पर उनकी योजनाओं का प्रजेंटेशन देखने के बाद ही कोई फैसला लेंगे। कुंबले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान होने के साथ-साथ सबसे कामयाब गेंदबाज भी हैं।  23 जून 2016 को उन्हें एक साल के लिए भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल वेस्ट इंडीज दौरे पर चार टेस्ट मैचों के साथ शुरू हुआ था। 

यही कमेटी निर्णय करेगी कि क्या कुंबले को सेवा को मौका फिर से मिलेगा या काई और टीम इंडिया का कोच होगा।कुंबले के कोचिंग कार्यकाल में भारत ने वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती और नंबर एक पर अपनी पकड़ मजूबत की। इसके अलावा भारत ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जीत हासिल की। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत को जुलाई में वेस्ट इंडीज में वनडे और टी20 सीरीज खेलने जाना है। बीसीसीआई पहले ही एक प्रेस रिलीज जारी कर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मंगा चुकी है, जिसकी आखिरी तारीख 1 जून थी।

-विवेक खेळची

Comments