साक्षी महाराज की बकैती ।
( बकैती )
ख़बरों की माने तो भाजपा सांसद व फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा है कि इसी साल के नवंबर में राम मंदिर निर्माण को लेकर अंतिम निर्माण ले लिया जाएगा। और ,किस दिन से निर्माण शुरू होगा इसका फैसला भी हो जाएगा। साथ ही उन्होंने दावा किया है ,कि तय तारीख को दुनिया की कोई ताकत नहीं बदल
सकती। साक्षी महाराज ने यह बात रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र उन्नत में मीडियाकर्मियों और पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं।
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा है ,कि कर्नाटक के उडुपी में नवंबर में होने वाली धर्म संसद में अयोध्या राम मंदिर निर्माण की तारीख तय की जाएगी। महाराज ने कहा, कि अभी कुछ दिन पहले ही वह कर्नाटक होकर आए है, जहां जगतगुरु मधुराचार्य विशेष कीर्ति जी महाराज के साथ इस मुद्दे पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा है, कि किसी भी सूरत में मंदिर का निर्माण होकर रहेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है और रुप रेखा भी तैयार की जा रही है।
हालांकि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रत्याशी को समर्थन करने के फैसले की सराहना की और कहा रामनाथ कोविंद ही होंगे देश के अगले राष्ट्रपति।मीरा कुमार को लेकर पूछे गए सवाल पर साक्षी महाराज ने कहा ,कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत अच्छे विचारक है। उन्होंने बिल्कुल ठीक कहा, केवल बिहार की बेटी को बेइज्जत करने के लिए ये सोचा समझ षड्यंत्र है कि उन्हें विपक्ष ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा ऐसे कई नाम है जो आगे करके लड़ाई लड़ी जा सकती थी, लेकिन विपक्ष लड़ाई के मूड में ही नहीं है।आपको बता दें ,कि बीजेपी सांसद साक्षी महाराज अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं। उन्होंने हाल ही में जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम व् नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुला को पाकिस्तान का सहयोगी बताया था। 2016 अप्रैल महीने में साक्षी महाराज ने कहा था ,कि इस्लाम में महिलाओं की हालत जुती की तरह है। इस मामले में कोर्ट को दखल देना चाहिए। वही 2015 दिसंबर में उन्होंने कहा था कि दुनिया की कोई ताकत अयोध्या में मस्ज़िद नहीं बना सकती है। चाहे सारा विश्व बाबरी कहते - कहते बावरा हो जाए।
इस बयान के बाद बवाल मचा था।
कुमारी अलका
Comments
Post a Comment