बाबा रामदेव की बकैती |
( बकैती)
बाबा रामदेव..जो अपने योग के साथ-साथ अपने बड़े बोल के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में पूर्वी चम्पारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में आयोजित तीन दिवसीय योग एवं शिविर के समापन के बाद स्थानीय परिसदन में उन्होंने पाकिस्तान को चूहे की औकात रखने वाला देश बताते हुए कहा था कि भारत को उनके फन को कुचल डालना चाहिए। और पीओके के सारे आतंकवादियों को खत्म कर देना चाहिए।
हालांकि पाकिस्तान की जनता से उन्हें कोई भी शिकायत नही है..वे भी तो भारत की तरह ही अमन और शान्ति चाहते हैं। शिकायत है तो दौऊद इब्राहिम, अजहर मसूद तथा हाफ़िज़ सईद जैसे लोगों से जिन्हें सिर्फ खून-खराबे में विश्वास है और इन लोगों को ज़िंदा या मुर्दा भारत के हवाले कर देना चाहिए। जम्मू कश्मीर में मानवाधिकार हनन को लेकर वे भारतीय सेना के हक में बोले।
अब जब देश के बाद उनसे अपने बिहार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ़ भी की और उनके द्वारा किये गए शराबबंदी की भी। साथ ही उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बिहार के स्कूलों में योग की शिक्षा लागू करने को भी कहा।
और इन सब के बीच वे अपने पतंजलि के प्रोडक्ट्स के बारे में बताना भी नहीं भूले।उन्होंने कहा कि बिहार में पतंजलि द्वारा गुड़, लिची, मधुमक्खी पालन एवं मखाने के उत्पाद से सम्बन्धित पतंजलि प्रोसेसिंग इकाई की शुरुआत की जाएगी। यही नहीं बिहार में पतंजलि द्वारा गो सम्वर्धन का कार्य भी शुरू किया जाएगा।
बिहार में आकर और यहाँ के लोगो का प्यार और अपनापन पाकर योग गुरु इतने खुश हो गए कि उन्होंने पिछले जन्म में खुद को बिहार का ही निवासी बता दिया।
बाबा रामदेवजी आपकी यही सब बातें और आपके यही बेबाक अंदाज़ ही तो सभी लोगों को आपका फैन बना देते हैं।
--प्रियंका सिंह
अगर हमारी ख़बर पसंद आई तो हमारा पेज लाइक कीजिए ,
बाबा रामदेव..जो अपने योग के साथ-साथ अपने बड़े बोल के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में पूर्वी चम्पारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में आयोजित तीन दिवसीय योग एवं शिविर के समापन के बाद स्थानीय परिसदन में उन्होंने पाकिस्तान को चूहे की औकात रखने वाला देश बताते हुए कहा था कि भारत को उनके फन को कुचल डालना चाहिए। और पीओके के सारे आतंकवादियों को खत्म कर देना चाहिए।
हालांकि पाकिस्तान की जनता से उन्हें कोई भी शिकायत नही है..वे भी तो भारत की तरह ही अमन और शान्ति चाहते हैं। शिकायत है तो दौऊद इब्राहिम, अजहर मसूद तथा हाफ़िज़ सईद जैसे लोगों से जिन्हें सिर्फ खून-खराबे में विश्वास है और इन लोगों को ज़िंदा या मुर्दा भारत के हवाले कर देना चाहिए। जम्मू कश्मीर में मानवाधिकार हनन को लेकर वे भारतीय सेना के हक में बोले।
अब जब देश के बाद उनसे अपने बिहार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ़ भी की और उनके द्वारा किये गए शराबबंदी की भी। साथ ही उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बिहार के स्कूलों में योग की शिक्षा लागू करने को भी कहा।
और इन सब के बीच वे अपने पतंजलि के प्रोडक्ट्स के बारे में बताना भी नहीं भूले।उन्होंने कहा कि बिहार में पतंजलि द्वारा गुड़, लिची, मधुमक्खी पालन एवं मखाने के उत्पाद से सम्बन्धित पतंजलि प्रोसेसिंग इकाई की शुरुआत की जाएगी। यही नहीं बिहार में पतंजलि द्वारा गो सम्वर्धन का कार्य भी शुरू किया जाएगा।
बिहार में आकर और यहाँ के लोगो का प्यार और अपनापन पाकर योग गुरु इतने खुश हो गए कि उन्होंने पिछले जन्म में खुद को बिहार का ही निवासी बता दिया।
बाबा रामदेवजी आपकी यही सब बातें और आपके यही बेबाक अंदाज़ ही तो सभी लोगों को आपका फैन बना देते हैं।
--प्रियंका सिंह
अगर हमारी ख़बर पसंद आई तो हमारा पेज लाइक कीजिए ,
Comments
Post a Comment