क्या आप जानते हैं कि ये अभिनेत्री कहाँ है?
( फ़िल्मची)
फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई अभिनेत्रियां थी जो अपनी अदाओं और अपने अभिनय के कारण जानी जाती थी| अगर हम बात करें अभिनेता की तो वो समय के साथ साथ इंडस्ट्री में बने रहते है वही अभिनेत्रियों में ऐसा नही होता वो फ़िल्म इंडस्ट्री के साथ नहीं चल पाती। ऐसी कई अभिनेत्रियां है जो आज गुमशुदा हो चुकी है। जी हाँ ,आज एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में चर्चा होगी जो की अब इंडस्ट्री के परदे से काफी दूर जा चुकी हैं।
आपको याद तो होगा ही अक्षय कुमार की आई फ़िल्म 'सैनिक' उस फ़िल्म में अक्षय कुमार एक फौजी का किरदार निभाया था। उनके साथ रोनित रॉय, अश्विनी भावे और अनुपम खेर जैसे बेहतरीन कलाकार इस फ़िल्म के हिस्सा थे ,बखूबी अपने अपने किरदार को निभाया। हर किसी ने अपने किरदार से अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया_ लेकिन उसी फ़िल्म की एक हिरोइन जिसने अक्की की बहन का किरदार निभाया था। जी हाँ, हम उन्ही की बात कर रहे।उनका नाम फ़रहीन था। वैसे बता दें फ़रहीन का उस फ़िल्म में साइड रोल था हलाकि वो जबरदस्त था। लोगों ने न सिर्फ उनके एक्टिंग को सराहा बल्कि लोगों को उनको देखकर माधुरी दीक्षित की याद आ गई। भला माधुरी की याद क्यों आई तो बता दें फ़रहीन हूबहू माधुरी दीक्षित की तरह दिखती थी ,इस वजह से उनके फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त हो गए थे।
फ़रहीन ने अपनी फ़िल्मी करिअर की शुरुआत 1992 में आई फ़िल्म 'जान तेरे नाम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने सैनिक,आग का तूफ़ान , दिल की बाजी, तहकीकात जो की 1993 में आई थी| साजन का घर, अमानत ,फ़ौज जो की 1994 में आई थी,वहीँ 1995 में आई नज़र के सामने और 1996 में आई फ़िल्म अग्नि प्रेम जैसी कुछ हिंदी फिल्मों में काम किया
हम बता दें फ़रहीन हिंदी फिल्मों में बहुत अच्छा काम कर रही थी।उनकी पॉपुलैरिटी में भी इजाफा हो रहा था और इस वजह से उन्हें साउथ से भी खूब ऑफर मिलने लगे। साउथ के फिल्मों में भी उन्होंने बखूबी काम किया _लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ की उन्होंने फ़िल्मी करिअर को अलविदा कह दिया। अचानक फ़िल्मी दुनिया से दूर चले जाने पर लोगों में कई सवाल पैदा होने लगी ।लोगो को समझ नहीं आया की अचानक यूँ चले जाना का राज़ आख़िर है क्या? हालांकि उन्हें फ़िल्म में ऑफर भी मिल रहा था बावजूद इसके फ़रहीन ने फिल्मो को छोड़ अचानक ही गायब हो गई।
Comments
Post a Comment