अनुष्का शर्मा बनी शाहरुख़ की राधा!

( फ़िल्मची )



"तुझमे रब दिखता है यारा मैं क्या करूँ सजदे सर झुकता है यारा मैं क्या करूँ...." आप इस गाने को कई बार तो सुने भी होंगे और कई बार गुनगुनाते भी होंगे। भई! मुझे तो ये गाना बहुत पसंद हैं और मुझे पता है आपका भी कुछ ऐसा ही होगा। आखिर गाना है ही इतना खुबसूरत और हो भी क्यों ना, शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा का जो गाना है अच्छा तो होना ही है। आपको पता है, ये गाना अनुष्का शर्मा की पहली फ़िल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' का है। साथ ही अनुष्का और शाहरुख़ की साथ में ये पहली फ़िल्म भी थी जिसने बॉलीवुड में धमाल मचा दिया था धमाल!
अगर आप ये सोच रहे है कि मैं क्या बोल रही हूँ और क्यों बोल रही हूँऔर इस बात का ताल्लुक क्या है तो आपको बता दूं कि एक बार फिर शाहरुख़ और अनुष्का साथ नजर आने वाले है। जी हां, अपने  बिलकुल सही पढ़ा है...
इस फ़िल्म में शाहरुख़ के साथ अनुष्का  भी नज़र आएगी और इस जोड़ी को एक लंबे अर्से बाद पर्दे पर एक साथ देखा जएगा। हैं ना ये उनके फैन्स का दिल ख़ुश कर देने वाली ख़बर।
S

बता दे कि शाहरुख़ और अनुष्का अपकमिंग फ़िल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में एक बार फिर साथ नज़र आएंगे अपने अपने दर्शकों का वापस से प्यार पाने के लिए।
 फ़िल्म में शाहरुख़ एक पंजाबी गाइड बने हैं, जिनका नाम हरविंदर सिंह नेहरा है। आपको पता है फ़िल्म में शाहरुख़ को सब हैरी कहकर पुकारते है तो वहीं फ़िल्म में अनुष्का बबली गुजरती लड़की सेजल के किरदार में हैं। इम्तियाज़ अली के डायरेक्शन में बनी यह फ़िल्म का पहला गाना रिलीज़ हो गया हैं।

अरे! रुकिए मुझे पता है आप बहुत उत्सुक होंगे जानने के लिए कि 'जब हैरी मेट सेजल' का गाना कैसा है? अच्छा है या बुरा है। सब्र रखिए! सब्र का फल मीठा होता हैं। निश्चित ही, फ़िल्म का पहला गाना अच्छा नहीं बहुत ही अच्छा है।
आपको अब बता ही देते है कि 'राधा...' टाइटल के इस गाने की शुरुआत में शाहरुख़, अनुष्का को समझाते है कि पंजाबी गायक आखिर इतना जोर से क्यों गाते हैं? बता दें, एक ओर जहां शाहरुख़ की बात आपको इमोशनल कर देगी तो वहीं अनुष्का के एक्सप्रेशन्स आपको हसने पर मजबूर कर सकते है।
इम्तियाज़ अली ने इस गाने को बहुत ही सृजनात्मक तरीके से पेश किया है। मुझे तो इस गाने के बोल और इसकी प्रस्तुती  बहुत ही पसंद आई। इस गाने की दरियादिल को देखकर, सुनकर मैं तो इम्प्रेस हो गई, अब आपकी बरी है।
गाना उतना लुभावना है तो फ़िल्म की तो बात ही कुछ और होगी, वो तो देखने ही बनेगी। एक अनोखी लव स्टोरी आपके सामने है जब पंजाबी मेट गुजरती। सुनने में ही अलग लग रहा हैं तो देखने में कैसा होगा वो तो सोचने वाली बात है। तो देखना न भूले 'जब हैरी मेट सेजल'- आप जिसकी तलाश कर रहे है, वो आपकी तलाश कर रहा है!

सोनल

Comments