आप का एक और विधायक पिट गया .......

(हस्तिनापुर के बोल)




जी हां, दिल्ली विधानसभा पूरी तरह से गिद्धानसभा में तब्दील हो चुका है । अब भई ,ऐसी उठा - पटक से अगर विधानसभा की बैठक ग्रस्त हो जाय तो राजनीति काम अखाड़ानीति ज्यादा दिखलाई देने लगती है । लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि अखाड़े में मार खाने वाला एक हो ,और लात घुसा बरसाने वाले कई तो ये सरासर नाइंसाफी हुई !!!
यूं तो दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री व दिल्ली के मुख्यमंत्री के बीच अखाड़ेबाजी की दास्तां थोड़ी पुरानी है। कपिल मिश्रा कहते है जब वो दूसरी पार्टियों का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करते तो भले अपनी पार्टियों का कैसे करेंगे । अब लीजिए इसी बात को लेकर कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर कई इल्ज़ाम लगाए,जैसे कि

1...टैंकर घोटाला का आरोप !!
उन्होंने ने कहा कि वो इसके सबूत लाएंगे और जनता को दिखा देंगे कि वो ग़लत इल्ज़ाम कहीं से नहीं लगा रहे ,परन्तु सबूत सामने आने से पहले ही कपिल मिश्रा को जल मंत्री के पद  से बहिष्कृत कर दिया गया ।

2..सत्येंद्र जैन (हैल्थ मिनिस्टर )से दो करोड़ रिश्वत लेने  का आरोप !!
हालांकि कि इस पर जैन ने टिप्पणी की थी कि मिश्रा जी पगला गए और उलूल - जलुल इल्जाम लगा रहे है ।इसके बाद कपिल को पार्टी से निकाले जाने की बात सामने आई । तब कपिल मिश्रा ने कहा कि पार्टी के गठन में मेरा पूरा योगदान है, मुझे पार्टी  से कोई नहीं निकाल सकता । मैं यहीं रखकर झाड़ू लगाऊंगा ,सफाई करूंगा ,कूड़ा उठाऊंगा!!!! 

तो यूं कहा सकता है कि पुरानी दुश्मनी के कारण कपिल मिश्रा विधान सभा की बैठक में बुरे फसें ।खबर सामने आई है कि आप पार्टी के विधायकों ने दिल्ली सदन में एक जुट होकर कपिल मिश्रा से हाथापाई की । आप के विधायकों ने कपिल को घेरकर उन्हें मारने लगे और उनका गला दबाने लगे ।मामले को कंट्रोल में लाने के लिए मार्शलों ने कपिल को बाहर लाया ।जहां उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि वो केजरीवाल के भ्रष्टाचार के खिलाफ आज सदन बोलना चाहते थे ,सबूत दिखाना चाहते थे ।जिसके लिए उन्होंने सदन के स्पीकर को पत्र भी लिखा था ।पर उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया ।जैसे ही वो कुर्सी से उठकर दो चार कदम गए ,आप कार्यकर्ताओं ने उन पर धावा बोल दिया ।उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा है कि शायद ही सदन में इस तरह से किसी विधायक को मारा पीटा गया होगा। उनके मुताबिक मनीष के इशारे पर ही कार्यकर्ता उन्हें मारने लगे।कपिल ने कहा जब मार्शल उन्हें  जा रहे तब केजरीवाल और सत्येंद्र उन्हें देखकर मुस्करा रहे थे ।
हालांकि कपिल मिश्रा ने कहा है कि तीन जून वो केजरीवाल और जैन के खिलाफ जनता के सामने सबूत पेश करेंगे।

अब तो ये देखना दिलचस्प होगा कि ये अखाड़ेबाजी यही खत्म होगी या फिर पलटवार होगा और इस बार मार खाने वाला कौन और होगा और  हंसने वाला कौन होगा !!

Comments