नीतीश की स्टाइल में पकड़ा जाएगा विलेन|

(दूर दराज )



वो हिंदी में क्या बोलते हैं दोस्तों ...हां," सुबह का भुला अगर शाम को घर वापिस आ जाय तो उसे भुला नहीं कहते ..."
पिछले कुछ दिनों से घमासान युद्ध जारी था कि आखिर मेरिट घोटाला रिटर्न्स के हीरो गणेश पर करवाई क्यूं हो रही है ? कारवाई तो शिक्षा व्यवस्था पर होनी चाहिए ! तो लीजिए,लगता है हमारे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को भी यह समझ आ गया,कि गलती कहां और किससे हुई ?और असल कारवाई किसपर  होनी चाहिए !
यह बात अलग है कि गणेश अभी भी जेल की हवा खा रहा है ।पर मुख्यमंत्री के इस घोषणा के बाद शायद "मेरिट घोटाला रिटर्न्स" के असली "विलेंस" के जेल जाने का वक़्त आ चुका है ।

जी बिल्कुल ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा की है कि "इंटर के खराब रिजल्ट के लिए अब अफसरों और शिक्षकों पर कार्रवाई होगी।" तो बच्चा लोग बजाओ ताली ....क्यूंकि अब मोर्चा निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि ,कारवाई के तहत पकड़ में आने वाले अफसरों व शिक्षकों पर कड़ी कारवाई होगी ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस बात पर जांच होगी कि आखिर रिजल्ट में इस तरह की गड़बड़ी हुई कैसे ? देखा जाएगा कि यह गड़बड़ी सिर्फ सरकारी स्कूलों में हुई है या फिर निजी स्कूलों में भी ? यह भी देखा जाएगा की अगर स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही थी ,तो अफसर एक साल से क्या कर रहे थे ? 600 से अधिक स्कूलों के तमाम बच्चे फेल हो गए हैं ! आखिर ऐसे अविश्वसनिय परिणाम के पीछे का कारण क्या है?
                   

इन तमाम सवालों के जवाबों को ढूंढा जाएगा । मुख्यमंत्री ने अफसोस जताते हुए कहा है कि "पिछली बार की परीक्षा में कदाचार की बात सामने आई तो हमने उसपर कारवाई करवाई ,पर अब दूसरा मसला सामने आ गया है । पर इस पर भी हम समाधान ढूंढने की कोशिश करेंगे।और अगर इसके लिए अगर अतिरिक्त संसाधन की जरूरत होगी तो सरकार उलव्ध करवाएगी ।"

बात भी बिल्कुल समझ की है कि अगर शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करनी है तो इससे जुड़े हर व्यक्ति को अपने अंदर की कदाचार की बीमारी का इलाज खुद ही ढूंढ़ना पड़ेगा। क्यूंकि यह बीमारी अगर बढ़ती गई तो वक़्त के साथ मेरिट घोटाला ही क्या बिहार में होने वाली हर परीक्षा का एक बाद एक रिटर्न्स होगा ।और हर रिटर्न्स हीरो हेरोइंस बदलते रहेंगे ,पर बिहार की शिक्षा व्यवस्था खोखली होती जाएगी !!



जागो बिहार जागो !!
कदाचार के पीछे मत भागो!!
पायल        
अगर हमारी ख़बर पसंद आई तो हमारा पेज लाइक कीजिए            

Comments