रणबीर की ऐसी दिवानगी! देखी नहीं कहीं....|
(फिल्मची )
मैं ये नहीं कह रही की चॉकलेट बॉय हॉट नहीं हो सकते, परंतु एक चॉकलेट बॉय में सबसे पहले एक ही बात आप नोटिस करेंगे वो हैं उनके आकर्षक और बहुत ही आकर्षक लुक्स। और यही आनंदायक चॉकलेट लुक्स हम जैसे फैंस का दिल ले जाते हैं। क्यों, सही कहा ना मैंने! कुछ ऐसा ही होता है क्या आपके साथ भी?
अगर मैं रणबीर कपूर के फ़िल्मी करियर की बात करूं तो, वो कुछ ख़ास कमाल तो नहीं कर पाए फिर भी उनकी पर्सनालिटी और चार्म पर लोग मरते है, मरते! मेरा और मेरे दोस्तों का भी कुछ ऐसा ही हाल है, आखिर इतने आकर्षक और प्यारे है ही रणबीर...
आपको बता दें कि रणबीर की पिछली कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई। यही वजह है कि अब वह अपने किरदार के साथ खड़ा उतरने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अपने गिरते हुए करियर को देखते हुए, रणबीर अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफ़ी सीरियस हो गए हैं, और इतने की वह अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं...!
इसका असली सबूत हाल ही में तब देखने को मिला, जब रणबीर की फ़िल्म 'जग्गा जासूस' के लिए लोगों से भीख मांगने में ज़रा भी हिचकिचाहट नहीं हुई। जी हां, अपने कुछ ग़लत नहीं पढ़ा है। अपको बता दे की हाल ही में फ़िल्म जग्गा जासूस के एक गाने की शुटिंग करते वक़्त वह मोरक्को की सड़कों पर नाचने लगे और उन्होंने अपने डांस से काफ़ी भीड़ भी इकटठा कर ली थी। इसके बाद वह अनुराग बासु के कहने पर रणबीर ने अपनी टोपी उतारी और लोगों से पैसे मांगने शुरू कर दिए...जी रणबीर ऐसे ही हैं, सबका दिल जीत लेने वाले....!
बता दें कि इससे इतना तो साफ़ हो ही गया है कि, मोरक्को में भी रणबीर के प्रशंसकों की कमी नहीं हैं। आखिर हो भी क्यों ना, उनका नटखटपन ही तो हम जैसे फैंस को दीवाना-सा बना देता हैं चाहे वो देश के फैंस हो या विदेश के...
यही वजह है कि, कुछ ही मिनटों में उन्हें देखने के लिए वहां लोगों की भाड़ी भीड़ जमा हो गई। रणबीर का ये अंदाज वाकई काबिल-ए-तारिफ हैं!
तो वहीं इस फ़िल्म के दौरान, रणबीर और कटरीना के बीच काफ़ी नजदीकियां भी देखने को मिल रही हैं...इनकी मोस्ट अवैतेड फ़िल्म का पहला गाना 'उल्लू का पट्ठा' शुक्रवार को ही रिलीज़ हो गया हैं और इस गाने ने आते ही इंटरनेट पर सनसनी सी मचा दी हैं।
क्या आपको पता है? रणबीर का नाम कथित तौर पर वी-टाउन की कई एक्ट्रेसेस से जुड़ चुका हैं। हालांकि यह रिश्ता लंबे वक्त तक नहीं टिक पाया। और दोनों ही एक्ट्रेसेस से उनका ब्रेकअप हो गया! अफ़सोस रणबीर अफ़सोस,...कोई नहीं, ये दीपिका और कटरीना नहीं तो क्या मैं हुं ना आपके लिए! हा-हा-हा मजाक था!
सोचने वाली बात तो यह है कि क्या, वापस से ये दोनों में पैचअप होता है की नहीं ?
मुझे तो इस हॉट गॉसिप और चॉकलेट बॉय से जुड़े तमाम ख़बरों और बातों का इंतजार रहेगा और शायद आपको भी। अब आगे क्या मोड़ आयेगा रणबीर के करियर और लव लाइफ में, वो तो वक़्त ही बताएगा!
सोनल
अगर हमारी ख़बर पसंद आई तो हमारा पेज लाइक कीजिए
मैं ये नहीं कह रही की चॉकलेट बॉय हॉट नहीं हो सकते, परंतु एक चॉकलेट बॉय में सबसे पहले एक ही बात आप नोटिस करेंगे वो हैं उनके आकर्षक और बहुत ही आकर्षक लुक्स। और यही आनंदायक चॉकलेट लुक्स हम जैसे फैंस का दिल ले जाते हैं। क्यों, सही कहा ना मैंने! कुछ ऐसा ही होता है क्या आपके साथ भी?
अगर मैं रणबीर कपूर के फ़िल्मी करियर की बात करूं तो, वो कुछ ख़ास कमाल तो नहीं कर पाए फिर भी उनकी पर्सनालिटी और चार्म पर लोग मरते है, मरते! मेरा और मेरे दोस्तों का भी कुछ ऐसा ही हाल है, आखिर इतने आकर्षक और प्यारे है ही रणबीर...
आपको बता दें कि रणबीर की पिछली कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई। यही वजह है कि अब वह अपने किरदार के साथ खड़ा उतरने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अपने गिरते हुए करियर को देखते हुए, रणबीर अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफ़ी सीरियस हो गए हैं, और इतने की वह अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं...!
इसका असली सबूत हाल ही में तब देखने को मिला, जब रणबीर की फ़िल्म 'जग्गा जासूस' के लिए लोगों से भीख मांगने में ज़रा भी हिचकिचाहट नहीं हुई। जी हां, अपने कुछ ग़लत नहीं पढ़ा है। अपको बता दे की हाल ही में फ़िल्म जग्गा जासूस के एक गाने की शुटिंग करते वक़्त वह मोरक्को की सड़कों पर नाचने लगे और उन्होंने अपने डांस से काफ़ी भीड़ भी इकटठा कर ली थी। इसके बाद वह अनुराग बासु के कहने पर रणबीर ने अपनी टोपी उतारी और लोगों से पैसे मांगने शुरू कर दिए...जी रणबीर ऐसे ही हैं, सबका दिल जीत लेने वाले....!
बता दें कि इससे इतना तो साफ़ हो ही गया है कि, मोरक्को में भी रणबीर के प्रशंसकों की कमी नहीं हैं। आखिर हो भी क्यों ना, उनका नटखटपन ही तो हम जैसे फैंस को दीवाना-सा बना देता हैं चाहे वो देश के फैंस हो या विदेश के...
यही वजह है कि, कुछ ही मिनटों में उन्हें देखने के लिए वहां लोगों की भाड़ी भीड़ जमा हो गई। रणबीर का ये अंदाज वाकई काबिल-ए-तारिफ हैं!
तो वहीं इस फ़िल्म के दौरान, रणबीर और कटरीना के बीच काफ़ी नजदीकियां भी देखने को मिल रही हैं...इनकी मोस्ट अवैतेड फ़िल्म का पहला गाना 'उल्लू का पट्ठा' शुक्रवार को ही रिलीज़ हो गया हैं और इस गाने ने आते ही इंटरनेट पर सनसनी सी मचा दी हैं।
क्या आपको पता है? रणबीर का नाम कथित तौर पर वी-टाउन की कई एक्ट्रेसेस से जुड़ चुका हैं। हालांकि यह रिश्ता लंबे वक्त तक नहीं टिक पाया। और दोनों ही एक्ट्रेसेस से उनका ब्रेकअप हो गया! अफ़सोस रणबीर अफ़सोस,...कोई नहीं, ये दीपिका और कटरीना नहीं तो क्या मैं हुं ना आपके लिए! हा-हा-हा मजाक था!
सोचने वाली बात तो यह है कि क्या, वापस से ये दोनों में पैचअप होता है की नहीं ?
मुझे तो इस हॉट गॉसिप और चॉकलेट बॉय से जुड़े तमाम ख़बरों और बातों का इंतजार रहेगा और शायद आपको भी। अब आगे क्या मोड़ आयेगा रणबीर के करियर और लव लाइफ में, वो तो वक़्त ही बताएगा!
सोनल
अगर हमारी ख़बर पसंद आई तो हमारा पेज लाइक कीजिए
Comments
Post a Comment