लालू का छुटका बेटा बड़का से बड़का कैसे ?

( दूर दराज )            
 
 बिहार के गांव में एक बड़ी मजेदार कहावत है "चलनी हसलन सूप के ,जई में खुदे छप्पन  गो छेद । "यानी दूसरों की गलतियों पर हंसने वालों को अपनी खुद की वैसी ही गलतियां नहीं दिखती !! कहावत थोड़ा सा लिंक जोड़ देती है ,अभी के बारहवीं के एग्जाम के गरमा-गर्म मुद्दे से !!

सोशल मीडिया से लेकर टेलीविजन ,अखबारों हर जगह गणेश को सेलेब्रिटी बना दिया गया है!! जैसे पिछले वर्ष रूबी राय को बना दिया गया था !!
बस बात इतनी है  सेलेब्रिटी बनने की खुशी न तो रूबी को ज्यादा हुई थी और न ही गणेश को रही होगी ,पर दोनों सेलेब्रिटी को हवालात की हवा खानी ही पड़ी !

गणेश को भी हवालात के पीछे धकेल दिया गया।गणेश पर करवाई हो रही है , कि उसने अपनी उम्र कम करवा कर एग्जाम दिया ! बात कतई ऐसी नहीं है कि इसमें गणेश कुसुरवार नहीं है ।बिल्कुल वह कुसुरवार है ,इसमें कोई दो राय नहीं ।
पर यह कहां तक जायज है कि उसकी उम्र कम करवा कर एग्जाम देने के लिए ,उसे जेल भेजा गया ,उसपर करवाई हो रही है ।अगर वह गलत तरीके से परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ है ,तो उसका परिणाम रद्द कर दिया जाय ।

रही बात उम्र कम करवाने की तो भैया नेतागिरी में सब जायज़ है , और बाकी हर जगह नाजायज ।




आइए ,इसकी झलक देखिए ,सुशील मोदी के झरोखे से !

सुशील ने अपने पेज पर यह टिप्पणी की है कि " नीतीश कुमार का यह कैसा सुसाशन :
शपथ पत्र के अनुसार लालू यादव बड़े बेटे तेज़ प्रताप की उम्र "25" वर्ष व छोटे बेटे तेजस्वी की उम्र "26" वर्ष ! जब छोटा भाई बड़े भाई से उम्र में ज्यादा हो सकता है और सरकार कोई कारवाई नहीं करती तो फिर गणेश टॉपर के उम्र छुपाने के आरोप में कारवाई क्यूं ??

                         
  अब इसी बात को गोपाल नारायण सिंह राज्यसभा सांसद के पेज पे देखा जा सकता है पर
इस क्यों का जवाब है कि भाई राजनीति में सब जायज़ है !! बाकी नाजायज !!

पिछले बार की भांति इस बार भी टॉपर घोटाले का सबसे बड़ा अपराधी "टॉपर" ही बन गया ! ऐसा कतई नहीं है कि इसके पीछे की कड़ी को नहीं ढूंढ़ा जा रहा ,लेकिन इन सब करवाई में कहीं न कहीं कुछ तो "गलत" हो रहा ।और वो ग़लत लोगों को गलत नहीं बल्कि गॉसिप का एक विषय लग रहा है ! कहीं फेसबुक पर रूबी और गणेश की शादी की फोटो पर व्यंग करके कहा जा रहा है कि " मुख्यमंत्री टॉपर विवाह के अन्तर्गत रूबी और गणेश की शादी हो रही है।" तो कहीं लोगो के बीच इनके दिए हुए जवाबों को दोहरा - दोहरा कर ठहाका लगाया जा रहा है । बिहार के ब्लैक होल से भी गहरे एजुकेशन सिस्टम में ना जाने ऐसे कितने टॉपर समाय पड़े है । जिनको इस ब्लैक होल का रास्ता दिखाने वाले ,या इनमें बच्चों को धकेलने वाले ..जिनकी खबर, अख़बार ,टेलीविजन पर नहीं दिखती वो गुनाह के घेरे में नहीं आ पाते।पर टेलीविजन .. सोशल मीडिया पर जो छाया वो तो सेलेब्रिटी बनेगा ही !!                      


दिवाकर और पायल
अगर हमारी ख़बर पसंद आई तो हमारा पेज लाइक कीजिए ,👍👍👍

Comments