कोई दीवाना कहता है,कोई पागल समझता है....मगर ये कौन है जो कुमार विश्वास को गद्दार समझता है।
(बकैती)
जी हां,ये कोई मजाक नहीं है।क्योंकि ,दिल्ली "आप दफ्तर" के बाहर ऐसे कई पोस्टर लगाए गए हैं ,जिनमें कुमार विश्वास को गद्दार और धोखेबाज बताया गया है।पोस्टर में लिखा गया कि "भाजपा का यार है,कवि नहीं गद्दार है। ऐसे धोखेबाज को बाहर करो ... बाहर करो" साथ ही इसमें कुमार विश्वास का काला सच बताने के लिए भाई दिलीप पांडेय का आभार व्यक्त किया गया है।बता दें ,हाल ही में दिलीप पांडेय ने कुमार विश्वास के बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जिसमें उन्होंने यह कहा कि था कि "हम राजस्थान में वसुंधरा राजे पर निजी हमला नहीं करेंगे बल्कि हम उनकी सरकार पर करेंगे।" जिसके बाद दिलीप पांडेय ने ट्वीट करके उनसे पूछा था "भैया,आप कांग्रेसियों को खूब गाली देते हो,पर कहते हो राजस्थान में वसुंधरा के खिलाफ नहीं बोलेंगे।ऐसा क्यों?"
आप पार्टी में कुमार विश्वास और अन्य कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी की परिस्थिति तो थी, पर बात यह कि नाराजगी का जताने का ऐसा तरीका तो नहीं निकल सकता क्योंकि इससे पहले कभी कुमार विश्वास पर इस तरह का लांछन नहीं लगाया है।
कुमार विश्वास के अंदाज़ में कहें तो इस तरह के पोस्टर के पीछे किसका हाथ है ,ये ना तेरा दिल समझता है... ना मेरा दिल समझता है!!बोले तो भाई, अभी तक क्लियर नहीं है कि आखिर इस पोस्टर के पीछे किसका हाथ है।
-पायल
Comments
Post a Comment