17 साल की लड़की के साथ ऐसा काम कि सोचकर उल्टी होती है
(दूर दराज)
वाह रे देश,एक तरफ मिसाइल पर मिसाइल आकाश में उड़ रहे है और दूसरी तरफ इसी महान देश के लोग अपनी बुद्धिमत्ता की मिसाइल धरती पर छोड़ रहें है।ऐसे लोगों को देखकर लगता है कि इन्होंने अपना कॉमन सेंस किसी बाज़ार में जाकर बेच दिया हो। अब आपको लग रहा होगा कि मैं इस तरह की तुलना क्यों कर रही हूँ ?तो आप भी जानिए देश में कैसे कैसे दिमाग हिला देने वाले डॉक्टर तांत्रिकों के नाम पर बैठे हैं।
खबर है महाराष्ट्र लातूर जिलेे की जहां बी.ए में पढ़ने वाली एक 18 वर्ष की छात्रा के पेट में बहुत दिनों से दर्द रह रहा था। जब इसका पता उसके घरवालों को चला तो घर वालों ने उसे डॉक्टर के पास जाने की बजाए उसे एक तांत्रिक के पास ले गए। और इस तांत्रिक का लॉजिक देखिए, बच्ची को ठीक करने के लिए उसने उसकी जमकर पिटाई की ओर फिर उसे जबरदस्ती गोबर खिलाया। जी ,बिल्कुल ठीक पढ़ा आपने, गोबर खिलाया।सोचकर ही उलटी आती है ,है ना।
इस घटना से रूबरू समाज तब हुआ जब घटना की रिकॉर्डिंग करके किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। आते के साथ ही वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद मामले के छानबीन के बाद लड़की के पिता समेत छह लोगों के खिलाफ लातूर जिले के चाकुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
मतलब कैसीे बीमार मानसिकता है, इन लोगों की। ना जाने ,ऐसे कितने मामले दब कर रह जाते होंगे हमारे देश में।यह तो जरूर है कि पेट दर्द या दुनिया की कोई भी बीमारी ऐसे दकियानूसी तरीको से नहीं ठीक होगी।पर जिन लोंगो के यह लगता है कि यह संभव है... उन्हें गोबर खाकर अपने दिमाग का इलाज करना चाहिए।शायद ,उनका तरीका उनकी दिमागी स्थिती ठीक करने में सफल हो।
- पायल
Comments
Post a Comment