धोनी और विराट के बाद कौन है ये कैप्टन कूल...

( गिल्ली डंडा )



जहाँ एक तरफ हम सभी भारतीय टीम के चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से मिली बुरी हार पर टीम को गरिया रहे थे वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्वकप में अपने प्रदर्शन से दूसरी टीमों को प्रभावित कर रही है। ऐसे में महिला क्रिकेट टीम की कूल कप्तान मिताली राज का जिक्र होना लाज़मी है। अपने कूल अंदाज और शांत प्रभाव के लिए जाने जानी वाली मिताली एक बार अपने हाव-भाव से खुद को सबसे परिचित कराया। विश्व कप के पहले ही मैच में अर्धशतक जड़कर कप्तान मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मिताली राज ने लगातार सातवें मैच में ये अर्धशतक जमाया है। प्लेयर ऑफ द मैच बनी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना जिसने 90 रनों और पूनम राउत 86 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं कप्तान मिताली राज की 71 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने  मेजबान इंग्लैंड को 35 रनों से मात देते हुए टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। मिताली के पहले यह कारनामा महिला क्रिकेट के इतिहास में कोई अपने नाम नहीं कर पाया है। बेहतरीन फॉर्म में चल रही मिताली, विमेंस वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार सात अर्द्धशतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने से पहले मिताली राज काफी शांत और चिल अंदाज में नजर आईं। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आने से पहले मिताली रिलेक्स मूड में एक किताब पढ़ती हुई नजर आईं। दरअसल मिताली अपनी बल्लेबाजी की प्रतीक्षा में थीं और उस वक्त उन्होंने किताब पढ़ कर अपने आपको चिल किया। मिताली का ये अपनी बल्लेबाजी से पहले किताब पढ़कर अपने आपको फ्रेश रखने का अंदाज उनके खेल को काफी आगे बढ़ने में मदद करता है। मिताली के इस अंदाज के बाद आईसीसी ने ट्वीट कर लिखा "मिताली राज क्वीन ऑफ WC 2017"। इसके अलावा फैंस ने भी मिताली के इस अंदाज पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। मिताली राज ने अपनी लगातार 7 वनडे पारियों में 70*, 64, 73*, 51*, 54, 62* और 71 रनों की पारी खेलकर विमेंस क्रिकेट में 7 बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। मिताली से पहले तीन बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर, इंग्लैंड की शार्ले एडवर्ड और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने वनडे क्रिकेट की लगातार छह पारियों में अर्द्धशतक लगाया था। मिताली ने इस रिकॉर्ड की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ की थी। इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा अर्द्धशतक लगाया। मिताली ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीसरी पारी में अर्द्धशतक लगाया और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन अर्द्धशतक पूरा कर रिकॉर्ड की बराबरी की। लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ अपनी 71 रनों की पारी के साथ उन्होंने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत का हाल में प्रदर्शन अच्छा रहा है। उसने दक्षिण अफ्रीका में चार देशों के टूर्नामेंट में मेजबान देश को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता था।

 मिताली के रूप में भारत के पास सबसे अनुभवी खिलाड़ी है जो हाल में 100 वनडे में अपनी टीम की अगुवाई करने वाली दुनिया की तीसरी खिलाड़ी बनी थी। मिताली के पास इस टूर्नामेंट के दौरान व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने का भी मौका रहेगा। उन्हें महिला वनडे में सर्वाधिक रन के चार्लोट एडवडर्स का रिकार्ड तोड़ने के लिये केवल 212 रन की दरकार है। बता दें कि भारतीय महिला टीम अभी तक कभी विश्व कप नहीं जीत पाया है। उसने इस बार क्वालीफायर के जरिये टूर्नामेंट में भाग लेने वाली आठ टीमों में अपना नाम लिखवाया। भारत ने अगर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच खेले होते तो वह विश्व कप 2017 के लिये सीधे क्वालीफाई कर लेता लेकिन अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ आईसीसी महिला चैंपियनशिप के मैच नहीं खेलने के कारण उसे छह अंक गंवाने पड़े थे।इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और दूसरे खिलाड़ियों ने भी महिला टीम को बधाई दी है।

        - विवेक खेळची

Comments