सोनिया और मनमोहन पर आ रही है धांसू फ़िल्म -
( फ़िल्मची )
जी हाँ ,यह खबर बिल्कुल सही है कि अनुपम खेर, जो कि भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं। वे जल्द ही भारतीय सिनेमा में एक बेहद ही दिलचस्प रोल में नज़र आने वाले हैं। और यह रोल होगा भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह का।
यह जानकर आप भी जरुर सोंच रहे होंगे कि मनमोहन सिंह पर कौन सी और कैसी फिल्म? यह फिल्म दरअसल मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू द्वारा लिखी गई किताब, जो की काफी विवादित रही है। इस किताब को संजय बारू ने अपने रिटायरमेंट के बाद लिखी थी, जिसमे उन्होंने मनमोहन सिंह पर तीखे वार करते हुए प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी कार्यशैली पर सवाल किए हैं। और अब इस किताब को "द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर:द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह" का टाइटल दिया गया था। और अब इस किताब को फिल्म के तौर पर विजय रत्नाकर गट्टे निर्देश करेंगे। और फिल्म की शूटिंग दिसम्बर के अंत में शुरू भी हो जाएगी।
फिल्म का पहला लुक भी जारी हो गया है, जिसमे अनुपम खेर, मनमोहन सिंह के किरदार में काफी जच रहे हैं और उनके जैसे ही दिख रहे हैं। लेकिन पिक्चर में उनके पीछे एक महिला की छवि भी दिख रही है, अनुमान लगाया जा रहा है कि वह छवि सोनिया गाँधी की हो सकती है। फिल्म में अनुपम खेर के लुक को लेकर काफी जोरो से चर्चा भी शुरू हो चुकी है, हालांकि अनुपम खेर फ़िलहाल फिल्म पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते क्यूंकि अभी तक तो फिल्म की पटकथा तक तय नहीं की गई है।
अनुपम खेर को राजनीति में कितनी दिलचस्पी है, यह तो सभी जानते हैं। अब ऐसे में वे मनमोहन सिंह का किरदार कैसे निभाते हैं.. यह देखना बेहद ही मजेदार
होगा।
--प्रियंका सिंह
Comments
Post a Comment