लाबड़ो की कहानी।
( गिल्ली डंडा)
चैम्पियंस का ट्रॉफी फिर से आ गया। फिर से वहीं शोर, ईंडिया... ईंडिया...। वहीं जुनून सबके जुबां पर, सिर्फ ईंडिया...ईंडिया...। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में कुल मिलाकर 15 मैच जीते हैं। उसमें से आठ मैच भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए जीता है जबकि सात मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत जो सात मैच जीता है उसमें से पांच मैच आठ विकेट से जीता है। 2013 में इंग्लैंड में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत चार मैच जीता था और उन चार मैचों में से तीन मैच भारत आठ विकेट से जीता था। 3 अक्टूबर 2000 को केन्या के नैरोबी में भारत और केन्या के बीच खेला गया मैच को भारत 8 विकेट से जीत लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए केन्या 208 रन बनाए थे। भारत 42.3 ओवरों में दो विकेट गवांकर मैच जीत लिया। भारत की ओर से राहुल द्रविड़ ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाये जबकि कप्तान सौरभ गांगुली ने 66 रन की पारी खेली। 22 सितम्बर 2002 को श्रीलंका के कोलंबो में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच को भारत ने 8 विकेट से जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 269 रन बनाए। 270 रन का पीछा करते हुए कप्तान सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग के शानदार शतक के बदौलत भारत ने इस मैच को 8 विकेट से जीता। सौरव गांगुली 109 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन पर नाबाद थे जबकि वीरेंद्र सहवाग 104 गेंदों का सामना करते हुए 126 रन बनाए। अपनी शानदार पारी के लिए सहवाग को 'मैन ऑफ़ द मैच' का अवॉर्ड मिला। 11 जून 2013 को इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल में वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए मैच को भारत ने 8 विकेट से जीता। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 233 रन बनाए थे। 234 रन की पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छा रही। रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी हुई। भारत इस मैच को 39.1 ओवर में ही दो विकेट गंवा कर जीत हासिल कर लिया भारत के सलामी बल्लेबाज और गब्बर के नाम से प्रसिद्ध शिखर धवन इस मैच में शानदार शतक ठोका था। धवन 107 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनायी। 15 जून 2013 इंग्लैंड के बिर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 39.4 ओवरों में सिर्फ 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बारिश से प्रभावित इस मैच को भारत डकवर्थ लूइस नियम के तहत आठ विकेट रहते हुए जीत लिया। भारत को 22 ओवरों में 102 रन बनाने थे और भारत 19.1 ओवर में दो विकेट गवांकर विजय लक्ष्य तक पहुँच गया था। भारत के तरफ से शिखर धवन सबसे ज्यादा 48 रन बनाये थे। 20 जून 2013 को इंग्लैंड के कार्डिफ में भारत और श्रीलंका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 181 रन बनाए। भारत इस मैच को 35 ओवरों में सिर्फ दो विकेट गवांकर जीत लिया। भारत के तरफ से शिखर धवन 68 और विराट कोहली 58 रन बनाए। इस जीत के साथ-साथ भारत फाइनल में पहुंचा था और फाइनल में इंग्लैंड को पांच रन से हराकर दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुआ। वहीं ट्रॉफी उठाने के लिए एक बार फिर तैयार है ईंडिया...।
Comments
Post a Comment