नक्सली गौरांग जब बन गया मिथुन दा।
( फ़िल्मची )
याद आ रहा है.... तेरा प्यार, कहा हम कहा तुम..... क्यों? ज़्यादा ना सोचे दोस्तों मैं तो अपने मिथुन दा को याद कर रही। जी हाँ आज है उनका हैप्पी वाला बर्थडे। आप ने उन्हें जन्मदिन का बधाई दिया ? नहीं दिया तो ,दे डालो यार आखिर वो हमारे इंडस्ट्री के डिस्को डांसर जो है। उनके गानों को सुनते ही पॉव अपने आप थिरक उठती है। उन्होंने कई सारे फ़िल्म किये और अब छोटे पर्दे पर भी धूम मचा रहे। क्यों? नहीं पता! अरे !ज़नाब कहाँ रहते हो आप। डांस इंडिया डांस आपको याद नही है। हम्ममम....अब याद आया। कोई नहीं दोस्तों हम आपको हर बात याद दिलाने के लिए ही तो बने है। अच्छा आपको पता है मिथुन दा का बचपन का नाम क्या है? ऊफ़्हो! सारी बाते मुझे ही बतानी परती है, चलिये कोई नहीं बता देती हूं, उनका बचपन का नाम ' गौरांग चक्रवर्ती' था। लेकिन हम मिथुन चक्रवर्ती के नाम से ही उन्हें जानते है।
मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून, 1950 को हुआ था। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत कला फ़िल्म मृगया (1976) से की, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए पहला राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ। 1980 के दशक के वह डांसिंग स्टार माने जाने लगे और उनके बहुत सारे प्रसंशक बने। खुद को उन्होंने भारत के सबसे लोकप्रिय प्रमुख अभिनेता के रूप में स्थापित किया। अगर बात करे 1982 की तो विशेष रूप से 1982 में बहुत बड़ी फ़िल्म हिट हुआ और वह मूवी थी' डिस्को डांसर'। इस फ़िल्म में उन्होंने स्ट्रीट डांसर जिमी की भूमिका निभाई थी। जिसको लोगों ने बखूबी पसंद किया और उनकी लोकप्रियता भी बढ़ी। उन्होंने बॉलीवुड में 350 फिल्मो में अभिनय किया। हम बता दें अभिनय के अलावा उन्होंने बांग्ला, उड़िया और भोजपुरी में भी बहुत सारी फिल्में की। मिथुन दा मोनार्क ग्रुप के मालिक भी है जो हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कार्यरत है।
उनका जन्म कलकत्ता में हुआ और उन्होंने कलकत्ता के ही विख्यात स्कॉटिश चर्च कॉलेज से बीएससी स्नातक की डिग्री हासिल की। उसके बाद वे भारतीय फ़िल्म और टेलीविजन संस्थान , पुणे से जुड़े और वहीं से स्नातक भी किया।
चलिए एक राज की बात बताती हूं। सससस! किसी से बताना मत इस बात बस हमारे और आपके बीच ही रहेगी। आपको बता दें मिथुन दा फ़िल्म उधोग में प्रवेश करने से पहले एक कट्टर नक्सली थे। जी हाँ, आपने बिल्कुल सही सुना। एक वक़्त ऐसा आया जब उनके परिवार को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा क्योंकि उनके एकमात्र भाई की मौत दुर्घटनावश बिजली के करेंट लगने से हो गई थी। इस घटना के बाद मिथुन अपने परिवार में लौट आये और नक्सली आंदोलन से खुद को अलग कर लिया। हालाँकि ऐसा करने के कारण नक्सलियों से उनके जीवन को खतरा उत्त्पन्न हो सकता था पर ख़ुशी की बात यह थी की खतरे की कोई बात हुई नहीं। उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ और आज जीवन में लोग उन्हें आइकोनिक दर्जा मानते है। एक और सिक्रेट बात यह है कि मिथुन दा मार्शल आर्ट में महारत हासिल की है।
मिथुन दा ने फ़िल्म अभिनेत्री योगिता बाली से शादी की और उनके चार बच्चे हैं, तीन बेटे और एक बेटी के पिता है। उनके बड़े बेटे मिमो चक्रवर्ती जिन्होंने 2008 में बॉलीवुड फ़िल्म जिमी से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की। उनका दूसरा बेटा रिमो चक्रवर्ती जिन्होंने फ़िल्म ' फिर कभी' में छोटे मिथुन की भूमिका में अभिनय किया। मिथुन के दो बच्चे नमाशी और दिशानि चक्रवर्ती अभी पढाई कर रहें है।
फिल्मों के नाम
1976 मृगया
1976 दो अनजाने
1977 फूल खिले है गुलशन गुलशन
1979 सुरक्षा
1980 हम पांच
1981 वार्दात
1982 डिस्को डांसर
1984 कसम पैदा करने वाले की
1987 डांस डांस
1983 मुझे इंसाफ चाहिए
1985 प्यार झुकता नही
1986 स्वर्ग से सुंदर
1988 प्यार का मंदिर
1987 वतन के रखवाले
1988 कमांडो
1989 गुरु, मुजरिम
1990 दुश्मन
2005 एलान
2008 माई नेम इस एंथोनी,गोंजाल्विस, हीरोज़
ऐसी कई और फ़िल्म जिसमे उन्होंने अभिनय किया जैसे; युवराज, चांदनी चौक टु चाइना, जोर लगा के .... हइया, जिंदगी तेरे नाम, फिर कभी राख जैसे फिल्मो में काम किया।
उन्होंने डांस इंडिया डांस और डांस बंगला डांस जैसे ज़ी टीवी के डांस शो मिथुन ग्रैंड जज हैं। वैसे मिथुन दा अपनी मातृभूमि बंगाल में फुटबाल को बढ़ावा देंने में भी लगें हुए है।
आपको बता दे हमारे फ़िल्म इंडस्ट्री में प्रभुदेवा, ऋतिक रौशन, गोविंदा और टाइगर श्राफ जैसे ना जाने कितने डांसर है पर डिस्को डांसर एक ही रहेंगे और वो है हमारे मिथुन दा।
हैप्पी बर्थडे मिथुन दा.....
- 'आपकी प्यारी सी '
कुमारी अलका
Comments
Post a Comment