कितने गंदे हो देख लो....

( दूर दराज )



आज दुनिया कितनी अजीब सी हो गई है। यहाँ के रहने वाले लोग इंसानियत दिन-पर- दिन खोते जा रहे है और इंसानियत के बदले  कपट छल, घमंड, पाप , ईर्ष्या और धोखा जैसी चीजों को अपने अंदर पनपने दे रहें है। लोगों के पास शारीर स्वस्थ होने के बाद भी विकलांग लोगो की परेशानियों को नहीं समझते, असहाय लोगों को मदद नहीं करना चाहते। विडंवना तो देखिये हम अपने देश को स्वच्छ भारत और समृद्ध भारत कहते नहीं थकते वही दूसरी तरफ आज इंसान के अंदर साफ़ दिल ही नहीं है जो दूसरे असहाय लोगो के दर्द को समझे।
खबर है की इंटरनेशनल पैरा एथलीट सुवर्णा राज जो की व्हीलचेयर के सहारे चलती- फिरती है। मामला है की सुवर्णा राज ट्रेन में कथित तौर पर जमीन पर सोने के लिए मजबूर हो गई। सूत्रों  की माने तो व्हीलचेयर के सहारे चलने- फिरने वाली  34 साल की सुवर्णा को नागपुर निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस में बार- बार आग्रह करने पर भी दिव्यांगों के अनुकूल सीट नहीं दी गई। सुवर्णा को ऊपर वाली बर्थ दी गई थी, जिसके कारण उन्हें ट्रेन के जमीन पर सोना पड़ा। जब रेल मंत्री सुरेश प्रभू को इस खबर के बारे में सूचना मिली तब उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा 'इस मुद्दे पर जांच के आदेश दिए है। हम दिव्यांगों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए गंभीर है।

सुवर्णा ने बताया कि,  मैंने डिब्बे में सफ़र कर रहे यात्रियों से गुजारिश भी कि की वे अपनी सीट बदलकर मुझे नीचे की बर्थ  दे दे, लेकिन सब ने मना कर दिया। शनिवार को उन्होंने सामाचार एजेंसी ANI से हुई बातचीत में कहा था की मैं रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलना चाहती हूँ और उन्हें बताना चाहती हूँ की ट्रेनों में सफ़र के दौरान हमें किन किन परेशानियों का  सामना करना पड़ता है।
सुरेश प्रभू के ट्वीट के बाद सुवर्णा ने भी ट्वीट कोय और उमहोने रेल मंत्री से कहा की ' मैं कोई जांच नहीं चाहती हूँ। मैं दिव्यांगों के लिए स्थायी रूप से समाधान चाहती हूँ। हम बता दे सुवर्णा राज ने पैरा टेबल टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व करती है। उन्होंने  साल 2013  में थाईलैंड पैरा टेबल टेनिस में दो मेडल जीती थीं। उन्होंने कुछ समय पहले दिल्ली में हुए एमसीडी चुनावों  में योगेंद्र यादव की पार्टी स्वराज  इंडिया के टिकट पाकर बाबरपुर इलाके से चुनाव भी लड़ा था। वर्ष 2014  में सुवर्णा ने दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियन पैरा गेम्स में भी हिस्सा लिया था।
इंटरनेशनल पैरा एथलीट सुवर्णा राज अब सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में काम करती है। दिव्यांग लोगों के लिए सुवर्णा एक संस्था भी चलती है और मौजूदा समय  में  एक्सेसिबल  ' इंडिया कैंपेन '  पर काम कर रही है।यह अभियान सामाजिक न्याय और अधिकारित मंत्रालय की और से चलाया जा रहा है।
बड़ा सवाल यह है की जिस तरह हम इंडिया के क्रिकेटरों का इज़्ज़त करते है उसी तरह हर लोगो का इज़्ज़त करना चाहिए जो हमारे देश के लिए कुछ कर रहें । हमें उनपर गर्व होना चाहिए।

कुमारी अलका





Comments