भगोड़े माल्या की इतनी बेज्जती कभी नहीं देखी होगी।

(बकैती)




बात दरअसल यह है कि विजय माल्या ने बैंकों से करीबन 9000 करोड़ रूपये का ऋण लिया था और जिसका भुगतान अब तक नही किया गया है। और हद तो तब हुई जब ये जनाब देश ही छोड़कर इंग्लैंड भाग गए थे। अब एक तो यह भगोड़े ऊपर से शराब कारोबारी...इतनी तारीफ़ इनको शायद कम पड़ गई थी, जो लोगों ने इन्हें एक नया नाम देकर इनकी तारीफ़ में चार चाँद लगा दिए।
तो हुआ कुछ यूँ कि माल्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच दखने ओवल स्टेडियम पहुंचे थे। हालांकि काली पैंट और आसमानी रंग के ब्लेजर में वे काफी जच रहे थे लेकिन अब उनको भी  क्या पता था कि स्टेडियम में उनके साथ ऐसा कुछ हो जाएगा। 

तो बेचारे माल्या अपनी शान में चूर, मशहूर सर जैक हाब्स गेट से स्टेडियम में आ ही रहे थे कि इतने में ही क्रिकेट मैच देखने आए भारतीय प्रशंसको ने उनका ऐसा हाल कर दिया  कि वे शर्मसार हो गए। जैसे ही विजय माल्या ने स्टेडियम में एंट्री की, लोगों ने जमकर हूटिंग करना शुरू कर दिया और कुछ समर्थक तो 'चोर-चोर' चिल्लाने लगे। इतना ही नही उनका वीडियो भी बनाया जाने लगा जो कि अब सोशल साईट पर काफी वायरल होती जा रही है और इस वीडियो में तो कुछ लोग उन्हें गाली देते भी सुनाई दे रहे है। 
अब इतनी बेज्ज़ती के बाद भी माल्या ने भीड़ को कोई प्रतिक्रया नही दी लेकिन वे स्टेडियम के गेट की तरफ चले गए और एक बार पलट कर देखा तक नही। जो भी कहो, माल्या की हिम्मत की तो दाद देनी पड़ेगी।
माल्या इससे पहले भी टीम इंडिया के दोनों मुकाबले देखने आए थे और विराट कोहली की फाउंडेशन के इवेंट में भी। हालांकि जब माल्या से श्रीलंका मैच के बाद भारत लौटने के बारे में पूछा गया तो वे इन बातों को टाल गए और कहा कि वे क्रिकेट प्रशंसक हैं और मैच एन्जॉय करने आए थे। तो मतलब साफ़ है कि  वापस भारत लौटने का उनका कोई इरादा नही है।
लेकिन अब लगता है..भारत के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट मैचों को स्टेडियम में आकर देखने और एन्जॉय करने की तमन्ना को भी उन्हें अलविदा करना होगा।

--प्रियंका सिंह


Comments