भूत के आशीर्वाद के सहारे ये प्रत्याशी राष्ट्रपति का चुनाव जीतेगा।
( बकैती )
वाह भाई,इसको कहते हैं कि "ऐसा भी होता है क्या??" क्यूंकि आत्माएं जान लेती है,परेशान करती है,ये तो आपने भी सुन रखा होगा। पर,आत्माएं चुनाव जीतने में मदद करती हैं ऐसा शायद फिल्मों या किताबों में ही सुना होगा किसी ने.
तो ये आत्माओं वाली खबर यह है ,हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के रूप में बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को चुना।राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा अभी अपने जोरो पर है।विपक्ष दल के सदस्य अभी यह तय कर रहें हैं कि, वे अपना उम्मीदवार चुनाव मीरा कुमार को चुनाव में उतारेंगे।
पर,इस मामले से अटपटा मामला सामने है कि "अर्थी बाबा" "राम" के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। बता दें कि यूं तो इस युवक का नाम राजन यादव है,पर ये अर्थी बाबा के नाम से गोरखपुर में मशहूर है।गोरखपुर ,उत्तरप्रदेश यानी कि आदित्यनाथ के क्षेत्र में है।यह खबर गोरखपुर में छपने वाले अखबारों में प्रकाशित हुई है कि "अर्थी बाबा राम को देंगे टक्कर।"
और,इतना ही नहीं अर्थी बाबा ने चुनाव में उतरने की अच्छी खासी तैयारी कर रखी है।उन्होंने अपना कार्यालय गोरखपुर के राजघाट के निकट में शमशान घाट में खोला है।बताया जा रहा है कि एक दो दिन में वे पर्चा दाखिल कर देंगे। पर्चा दाखिल करने पहले वे अघोरी बाबाओं से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे।उनका मानना है कि मरे हुए लोगों की आत्माएं उनकी चुनाव जीतने में मदद करेंगी।हालांकि,उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में लिए प्रचार का भी तारीका अपने स्टाइल में अपनाया है।वो अर्थी पर बैठकर निकलते हैं।वे अर्थी पर बैठे रहते हैं,और चार लोग अर्थी को कंधा देकर घूमते रहते हैं।अर्थी बाबा का कहना है कि अगर वे राष्ट्रपति बन गए तो वो सांसदों और विधायकों को इस तरह के ह्रदय परिवर्तन पर मजबूर कर देंगे कि भ्रष्टाचार भुलकर जनता की सेवा करेंगे।
बता दें कि अर्थी बाबा का यह पहला चुनाव नहीं है।ये विधान सभा और लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।2009 के लोकसभा चुनाव में वे मुख्यमंत्री योगी नाथ के खिलाफ उतरे थें।2017 के विधानसभा चुनाव में चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र से अभिनेता राजपाल यादव सर्व समभाव पार्टी ने अर्थी बाबा को टिकट दिया था।
पायल
Comments
Post a Comment