60 बच्चों ने मैडम के कहने पर लिखा सुसाइड नोट!!

( विदेशी बक बक )




ये तो बिल्कुल साधारण बात है कोई भी माता पिता अपने बच्चों को एक सुंदर भविष्य देने के लिए,जिंदगी में अच्छे बुरे की समझ के लिए, उन्हें स्कूल भेजते हैं।पर तब क्या किया जाए जब यही बच्चे स्कूल जाकर सुसाइड नोट लिखने की पढ़ाई करने लगे।डिप्रेशन में कारण ऐसे न जाने कितने बच्चे सुसाइड कर लेते हैं।और ऊपर से अगर स्कूल में  सुसाइड नोट लिखने की ट्रैनिंग दी जाने लगे...तो इन आत्महत्या करने वाले विद्यार्थियों संख्या और बढ़ेगी ।

खबर है,लंदन के थॉमस टेलिस स्कूल की जहां,एक स्कूल टीचर ने 60 बच्चों को सुसाइड नोट लिखने का होमवर्क दे दिया।सुनकर ही लगता है "सुसाइड नोट"..होमवर्क ?? कैसा पागलपन है!! इस तरह बच्चों  सुसाइड नोट लिखने पर कड़ा विरोध जताया जा रहा है। मीडिया के मुताबिक जिन बच्चों को  सुसाइड नोट लिखने के लिए कहा गया ,वो सभी शेक्सपीयर से जुड़े मशहूर नाटक मैकबथ से जुड़े हुए हैं।

तमाम बच्चों में से एक बच्ची की मां ने इसका कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि शेक्सपियर के बारे पढ़ाना ठीक है,पर इससे जुड़कर मासूम बच्चों से ऐसे एक्टिविटीज करवाना बिल्कुल जायज़ नहीं है।उन्होंने कहा कि हाल में ही उनकी बेटी की दोस्त ने सुसाइड कर लिया है।और इसके बाद वो स्कूल के ऐसे कारनामों को बर्दाश्त नहीं करेंगी ।

हालांकि स्कूल के प्रिंसिपल ने इसके लिए अभिभावकों माफी मांग ली है।पर फिर भी,बच्चों के माता पिता इस सब के बाद चिंता में है। 


पायल

Comments