अब नेता जी बैल गाड़ी पर कार नहीं लादेंगे!
( बकैती )
16 जून आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा। कहा खो गए जनाब , मैंने सही फ़रमाया है। जी हा! खुशियों की सौगात। चलिए बिना देर किए मैं आपको बता ही देती हूँ की आखिर खुशखबरी है क्या? जनाब एक ए हम फैसले में पब्लिक सेक्टर ऑयल मार्केटिंग कंपनीयों ने 16 जून से ,यानी अगले ही हफ्ते से पुरे देश में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में हर रोज बदलाव करने का फैसला किया जाएगा।
सूत्रों की माने तो देशभर में तीन बड़ी पब्लिक सेक्टर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों_ इंडियन ऑयल, हिदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम ने गुरुवार को इसका ऐलान किया है। कंपनियों ने साफतौर पर कहा है की देशभर में 58,000 पेट्रोल पुंपों पर 16 जून से पेट्रोल और डीजल के दाम रोज़ ही तय होंगे। यह घटत- बढ़त इस बात पर निर्भर करेगा की कच्चे तेल की वैश्विक कीमते क्या चल रही है। फिलहाल तेल कंपनियां हर 15 दिनों पर कीमतों की समीक्षा करती है।
हम बता दें की पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत रोज़ तय करने का परिक्षण जमशेदपुर, उदयपुर, विशाखापटनम, चंडीगढ़ और पुण्डिचेरी में 1 मई से शुरू किया गया है। गौरतलब है की वहाँ यह ट्रायल सफल रहने के बाद इंडियन ऑयल कारपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने इसे 16 जून से पुरे देशभर में लागू करने का फैसला किया है।
क्या आपको पता है की कई विकसित देशों में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों के रोज़ के बदलाव का सिस्टम लागू है। आपको बता दें बीपीएसल सूत्रों ने दावा किया है की इससे ग्राहकों को फायदा होगा। कंपनी का कहना है की लोग पेट्रोल या डीजल खरीदने से पहले तीनों कंपनियों द्वारा उस दिन दी जा रही कीमत की तुलना करके ईंधन खरीदेंगे, जिससे उन्हें फायदा होगा।
ख़बरों की माने तो पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक हर दिन आधी रात को कीमतों में बदलाव किया जाएगा। तीनों तेल कंपनिया मीडिया में विज्ञापन देकर, एमएसएस भेजकर या मोबाइल एप से हर दिन कीमतों की जानकारी देंगे। वहीँ इनमें अखबारों में हर रोज़ उस दिन को तेल की कीमतों को प्रमुखता से छपवाना भी शामिल किया गया है।
कुमारी अलका
Comments
Post a Comment