अब गंगा की तरह नालो मे भी दाह प्रवाह|
(दूर दराज)
जीवन में कुछ चीज़े ऐसी होती है, जिन्हें धन या पैसे से नही ख़रीदा जा सकता बाकि सारी चीज़े पाने के लिए धन की आवयश्कता होती है| हम सब जानते है की पैसा सब कुछ नही होता परंतु कुछ भी खरीदने के लिए पैसा बहुत महत्वपूर्ण है। जन्म से लेकर मृत्यू तक पैसे की जरुरत होती है
।
आपको बता दें हम आपको पैसे का महत्व क्यों बता रहे। खबर है की एक पिता ने अपनी बेटी के शब् को नाले में बहा दिया क्योंकि उसके पास पैसे नही थे की वो अंतिम संस्कार कर सके। जी हा आपने बिलकुल सही सुना अंतिम संस्कार के लिए पैसे न होने के कारण एक पिता ने अपनी बेटी के शब् को नाले में फैंक दिया। बताया जा रहा है की उसकी बेटी ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी। बता दें 5 मई को यह हादसा हुआ था। उसकी बेटी ने कथित तौर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या की थी। मैलरदेवपल्ली पुलिस के मुताबिक , कैमिकल फैक्टरी में काम करने वाले पिता(पेतिया) जो की 45 वर्ष के है, उन्होंने अपनी बेटी के लाश को नाले में फैक दिया था।
पुलिस कद पूछताछ कद दौरान लड़की के पिता ने बताया की उसकी बेटी भवानी पर चोरी का इलज़ाम लगाया गया था। बता दें शहर के बाहरी इलाके के नाले उसको फूला और सरा हुआ शरीर 31 मई को बहता हुआ बरामद हुआ था। उसके पिता ने बताया की दाह-संस्कार पेज़ नही होने के कारण उसकी लाश को नाले में बहा दिया।
गौरतलब है की मैलरदेवपल्ली पुलिस सव-इंस्पेक्टर जे नागाचरी ने कहा -स्थानीय लोगों ने बहती हुई लाश के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा हमने जानकारी जुटाना शुरू कर फिया। ऐसे में हमें भवानी के लापता होने की जानकारी मिली। हलाकि पुलिस ने बताया की भवानी के पिता ने बताया की उसके बेटे ने भी पिछले साल आत्महत्या कर ली थी।बहरहाल पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है और अपनी जाँच शुरू कर दी है।
कुमारी अल्का
अगर हमारी ख़बर पसंद आई तो हमारा पेज लाइक कीजिए ,👍👍👍
जीवन में कुछ चीज़े ऐसी होती है, जिन्हें धन या पैसे से नही ख़रीदा जा सकता बाकि सारी चीज़े पाने के लिए धन की आवयश्कता होती है| हम सब जानते है की पैसा सब कुछ नही होता परंतु कुछ भी खरीदने के लिए पैसा बहुत महत्वपूर्ण है। जन्म से लेकर मृत्यू तक पैसे की जरुरत होती है
।
आपको बता दें हम आपको पैसे का महत्व क्यों बता रहे। खबर है की एक पिता ने अपनी बेटी के शब् को नाले में बहा दिया क्योंकि उसके पास पैसे नही थे की वो अंतिम संस्कार कर सके। जी हा आपने बिलकुल सही सुना अंतिम संस्कार के लिए पैसे न होने के कारण एक पिता ने अपनी बेटी के शब् को नाले में फैंक दिया। बताया जा रहा है की उसकी बेटी ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी। बता दें 5 मई को यह हादसा हुआ था। उसकी बेटी ने कथित तौर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या की थी। मैलरदेवपल्ली पुलिस के मुताबिक , कैमिकल फैक्टरी में काम करने वाले पिता(पेतिया) जो की 45 वर्ष के है, उन्होंने अपनी बेटी के लाश को नाले में फैक दिया था।
पुलिस कद पूछताछ कद दौरान लड़की के पिता ने बताया की उसकी बेटी भवानी पर चोरी का इलज़ाम लगाया गया था। बता दें शहर के बाहरी इलाके के नाले उसको फूला और सरा हुआ शरीर 31 मई को बहता हुआ बरामद हुआ था। उसके पिता ने बताया की दाह-संस्कार पेज़ नही होने के कारण उसकी लाश को नाले में बहा दिया।
गौरतलब है की मैलरदेवपल्ली पुलिस सव-इंस्पेक्टर जे नागाचरी ने कहा -स्थानीय लोगों ने बहती हुई लाश के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा हमने जानकारी जुटाना शुरू कर फिया। ऐसे में हमें भवानी के लापता होने की जानकारी मिली। हलाकि पुलिस ने बताया की भवानी के पिता ने बताया की उसके बेटे ने भी पिछले साल आत्महत्या कर ली थी।बहरहाल पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है और अपनी जाँच शुरू कर दी है।
कुमारी अल्का
अगर हमारी ख़बर पसंद आई तो हमारा पेज लाइक कीजिए ,👍👍👍
Comments
Post a Comment