दस साल बाद होगा बाप-बेटे का महायुद्ध...


(गिल्ली डंडा)




गब्बर का गरजना और रो"हिट" शर्मा का हिट फिर से सतायेगा पाकिस्तान को। कोहली के बल्ले से निकली गोली एक बार फिर जख्मों पर नमक छिड़केगी। और पाकिस्तान कहेगा, चाहे तो कश्मीर रख लो, लेकिन कोहली को दे दो। विकेट के पीछे से एक बार फिर चाकण्य दिमाग लगेगा। और ये सब सिर्फ होगा चिरप्रतिद्वंदि पाकिस्तान को हराने की रणनीति।  ये सब होगा बाप की अहमीयत को याद दिलाते हुए वो दिन, जिसे फादर्स डे पर।  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 का दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर डिफेंडिंग चैम्पियन भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान से भिडंत के लिए मैदान तैयार कर लिया है। 10 साल बाद टीम इंडिया किसी फाइनल में पाकिस्तान से दो-दो हाथ करेगी। वर्ल्डकप की बात करें तो वनडे वर्ल्डकप और टी-20 वर्ल्डकप में भारत के हाथों हमेशा पाक को हार मिली है। टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्डकप में पाकिस्तान से छह मैच खेले हैं और उसे सभी में हराया है। मतलब इसमें उसका स्कोर 6-0 है। टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो इसमें टीम इंडिया ने पाक के साथ चार मैच खेले हैं और चारों में हराया है। इनमें से एक मैच साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप का शामिल है, जो टाई हुआ था, लेकिन बॉल-आउट में भारत जीत गया था। आईसीसी विश्व कप और टी20 को छोड़ दें तो पाकिस्तान का इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बराबरी का  है। 

इस टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों ही टीमें कुल 4 बार भिड़ी हैं, जिनमें से दो बार पाकिस्तान को जीत मिली है और दो ही बार भारत ने उसको हराया है। सबसे पहले साल 2004 की चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेल गए मैच में पाक ने टीम इंडिया को तीन विकेट से हराया था। इसके बाद साल 2009 में पाकिस्तान ने भारत को सेंचुरियन में खेले गए मैच में 54 रन से हराया था। हालांकि टीम इंडिया ने साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में और फिर इस बार के टूर्नामेंट में हाल ही में 4 जून को पाक को हराया है। मतलब चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों के बीच जीत-हार का रिकॉर्ड 2-2 है। 10 साल बाद टीम इस महायुद्ध के लिये तैयार दोनों टीमों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर जारी है। पूर्व क्रिकेटर 'वीरेंद्र सहवाग' ने ट्वीट किया है- अच्छा ट्राय किया पोते। सेमीफ़ाइनल में पहुंचना बड़ी कामयाबी। घर की ही बात है। फादर्स डे पर बेटे के साथ फ़ाइनल है। मजाक को सीरियसली मत लियो बेटे। वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने लिखा, भारत बढ़िया खेला। अब क्रिकेट के सबसे बड़े मैच का इंतज़ार। पाकिस्तान की टीम अपना संयम बनाए रखे और फ़ोकस होकर खेले। बस एक और जीत। इस पर महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने टीम इंडिया को बधाई और भारत को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस मैच को लेकर हाइप होना लाजमी है। बॉलीवुड में भी इसका क्रेज साफ दिख रहा है, लेकिन ऋषि कपूर के ट्वीट्स ने तो सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने के बाद उनके एक ट्वीट ने पाकिस्तानी फैन्स को भड़का दिया था और भारत के फाइनल में पहुंचते ही उन्होंने फिर से ट्वीट्स की ऐसी बरसात कर डाली कि सबकी बोलती बंद हो गई। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा ट्वीट भी किया जिसमें आतंकवाद का भी जिक्र हुआ और पाकिस्तान की जीत का भी। पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने के बाद ऋषि कपूर ने ट्वीट को लेकर पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। किस्सा यहीं खत्म नहीं हुआ। भारत के फाइनल में पहुंचते ही ऋषि कपूर ने इनमें से कुछ को करारा जवाब भी दिया। भारत के मजबूत पक्षों पर बात हो तो सबसे पहले नाम आता है 'गब्बर' यानी शिखर धवन। चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन का बल्‍ला फिर रनों का अंबार लगा रहा है। उनकी बल्‍लेबाजी के आगे लगभग हर टीम के गेंदबाज बेबस नजर आ रहे हैं। बांग्‍लादेश के खिलाफ अहम सेमीफाइनल मुकाबले में 'गब्‍बर' ने महज 34 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्‍के की मदद से 46 रन बनाए। दुर्भाग्‍य से वे अर्धशतक से चूक गए लेकिन रोहित शर्मा के साथ मिलकर उन्‍होंने टीम को मजबूत शुरुआत जरूर दी। ये दोनों ओपनर भारत के लिए एक मजबूत दीवार की तरह जिसे भेद पाने में किसी भी टीम के सफलता हाथ नहीं लगी है। इन दोनों बल्‍लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ भी पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। टूर्नामेंट में टीम इंडिया के अब तक हुए चार मैचों में से दो में यह ओपनिंग जोड़ी दो शतकीय साझेदारी कर चुकी है। 'गब्‍बर' के नाम से लोकप्रिय धवन अपनी धुआंधार बल्‍लेबाजी से दर्शकों के चहेते बन चुके हैं। अब ऐसी गरजन और बरसन एक बार फिर देखने को मिलेगा 18 जून को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाईनल में। भारत-पाकिस्तान के बीच महायुद्ध में।

-विवेक खेळची


Comments