बिहार बीजेपी का अलग अलाप |
(हस्तीनपुर के बोल )
आजकल मिडिया क्या कर रहा है ई हम आपको बताते है? किसी को ये भ्रम न हो जाए कि मीडिया ने काम करना छोड़ दिया है | क्योंकि बिहार की रूबी राय से लेकर दक्षिण की कनिमुझी तक कलमाड़ी से लेकर माल्या की गाड़ी तक को मीडिया ने ही उजागर किया पर हद तो तब हो जाती है जब मिडिया निर्णायक भूमिका निभाने लगती है कभी जज बनकर तो कभी सरकार हल ही मे शहिद की विधवा के मुँह मे माइक लगाकर निर्णय दिवाई | जबकि एक दुसरा पक्ष यह है कि अगर किसी विधवा का साक्षात्कार कुछ दिन बाद ले तो आप देशद्रोही हो सकते है उदाहरण के लिय एक पत्रकार ने जब एक शहीद के बीबी से पूछा तब वो रूआँसे स्वर मे बोली कि सब 4 दिन बाद भूल जाते हैं कोई देखने न आता है ऑफिस जाने पे तरह तरह कि सर्टिफिकेट मांगा जाता हैं अब आप मुझे देशद्रोही न कहे आप तो ये जानते हैं कि हिंसा के बदले हिंसा नहीं होनी चाहिय कियूकी आँख क बदले आँख से तो पूरी दुनिया ही अंधी हो जाएगी|
खैर हम मीडिया पे चलते हैं जनसत्ता मे तवलीन सिंह ने लिखा हैं कि एक मुसलमान जो 54 साल का बूढ़ा था इसलिय मार दिया गया कियूकी वो एक हिन्दू लड़की को भागने मे मदद कि थी अगर कोई इस पक्ष मे ट्वीट कर दे तो वो कौन कौन सी गली लोग देंगे तथा उसका कॉपीराइट किसके पास है ये तो रविश भाई ही बतायंगे आगे उन्होने कहा है कि किसी पुराने वीडियो मे सीएम ने खुद कहा था कि हम एक के बदले 100 लाएँगे इनके राष्ट्रवाद कि परिभाषा ये ही जाने पर किसी ने कहा कई बीजेपी के मुस्लिम नेता जिनकी बीबी हिन्दू है उनको किस बात कि प्राइज़ दी जाती है|
अब इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं की तुष्टीकरण नहीं होगा तो वही राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री अल्पसंख्यकों का राग आलाप रहे हैं वैसे हर राज्यों मे बीजेपी को कड़े संदेश देने चाहिय कियूकी जिस युवा की बात नरेंद्र मोदी और बीजेपी करती हैं वो कश्मीर मे पाथेरबाजी से भी दुखी ही अगर जो कश्मीरी युवा वंहा करते ही वो सारे भारतीय युवा करने पे उतारू हो जय तो क्या उन्हे नरेंद्र मोदी रोक पाएंगे |
और देश जानना चाहेगा की मीडिया कबतक गाय गोबर गोवमुत्र के अलावा भारत की दो सबसे बड़ी मुद्दो नोजवानों को रोजगार और आंतरिक सुरक्षा पर बात करेगा जब बिपक्ष पस्त और दिशाहीन हैं उस समय सत्तारूढ बीजेपी को साफ संदेश देना चाहिए |
अब आज ही भारतीय गोवंस संरक्षण परिषद ये संगठन बिहार मे 1 लाख लोगो के साथ बिहार
गोहत्या मुक्त हो जाय इसलिय 23 मई 2017 को ये लोग डीएम समेत कईको ज्ञानपन देंगे साथ ही साथ ही 20 अगस्त से गांधी मैदान मे आंदोलन करेंगे अब आप मुझे पागल घोषित कर दे इससे पहले मे बता दु की रामदेव बाबा ने पीएम को राष्ट्रऋषि घोषित कर दिया ही वैसे किसी पत्रकार ने कहा हैं की बाबा आशाराम जी को भी राष्ट्रऋषि घोषित कर चुके है|
आजकल मिडिया क्या कर रहा है ई हम आपको बताते है? किसी को ये भ्रम न हो जाए कि मीडिया ने काम करना छोड़ दिया है | क्योंकि बिहार की रूबी राय से लेकर दक्षिण की कनिमुझी तक कलमाड़ी से लेकर माल्या की गाड़ी तक को मीडिया ने ही उजागर किया पर हद तो तब हो जाती है जब मिडिया निर्णायक भूमिका निभाने लगती है कभी जज बनकर तो कभी सरकार हल ही मे शहिद की विधवा के मुँह मे माइक लगाकर निर्णय दिवाई | जबकि एक दुसरा पक्ष यह है कि अगर किसी विधवा का साक्षात्कार कुछ दिन बाद ले तो आप देशद्रोही हो सकते है उदाहरण के लिय एक पत्रकार ने जब एक शहीद के बीबी से पूछा तब वो रूआँसे स्वर मे बोली कि सब 4 दिन बाद भूल जाते हैं कोई देखने न आता है ऑफिस जाने पे तरह तरह कि सर्टिफिकेट मांगा जाता हैं अब आप मुझे देशद्रोही न कहे आप तो ये जानते हैं कि हिंसा के बदले हिंसा नहीं होनी चाहिय कियूकी आँख क बदले आँख से तो पूरी दुनिया ही अंधी हो जाएगी|
खैर हम मीडिया पे चलते हैं जनसत्ता मे तवलीन सिंह ने लिखा हैं कि एक मुसलमान जो 54 साल का बूढ़ा था इसलिय मार दिया गया कियूकी वो एक हिन्दू लड़की को भागने मे मदद कि थी अगर कोई इस पक्ष मे ट्वीट कर दे तो वो कौन कौन सी गली लोग देंगे तथा उसका कॉपीराइट किसके पास है ये तो रविश भाई ही बतायंगे आगे उन्होने कहा है कि किसी पुराने वीडियो मे सीएम ने खुद कहा था कि हम एक के बदले 100 लाएँगे इनके राष्ट्रवाद कि परिभाषा ये ही जाने पर किसी ने कहा कई बीजेपी के मुस्लिम नेता जिनकी बीबी हिन्दू है उनको किस बात कि प्राइज़ दी जाती है|
अब इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं की तुष्टीकरण नहीं होगा तो वही राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री अल्पसंख्यकों का राग आलाप रहे हैं वैसे हर राज्यों मे बीजेपी को कड़े संदेश देने चाहिय कियूकी जिस युवा की बात नरेंद्र मोदी और बीजेपी करती हैं वो कश्मीर मे पाथेरबाजी से भी दुखी ही अगर जो कश्मीरी युवा वंहा करते ही वो सारे भारतीय युवा करने पे उतारू हो जय तो क्या उन्हे नरेंद्र मोदी रोक पाएंगे |
और देश जानना चाहेगा की मीडिया कबतक गाय गोबर गोवमुत्र के अलावा भारत की दो सबसे बड़ी मुद्दो नोजवानों को रोजगार और आंतरिक सुरक्षा पर बात करेगा जब बिपक्ष पस्त और दिशाहीन हैं उस समय सत्तारूढ बीजेपी को साफ संदेश देना चाहिए |
अब आज ही भारतीय गोवंस संरक्षण परिषद ये संगठन बिहार मे 1 लाख लोगो के साथ बिहार
गोहत्या मुक्त हो जाय इसलिय 23 मई 2017 को ये लोग डीएम समेत कईको ज्ञानपन देंगे साथ ही साथ ही 20 अगस्त से गांधी मैदान मे आंदोलन करेंगे अब आप मुझे पागल घोषित कर दे इससे पहले मे बता दु की रामदेव बाबा ने पीएम को राष्ट्रऋषि घोषित कर दिया ही वैसे किसी पत्रकार ने कहा हैं की बाबा आशाराम जी को भी राष्ट्रऋषि घोषित कर चुके है|
दिवाकर
Comments
Post a Comment