जमीन से 22 गज हैं इनकी औकात

( गिल्ली डंडा)



जब आईपीएल की शुरूआत हुई तो सबकी नजरें उन खिलाड़ियों पर थी जो अपने करियर में बेहतरीन खेल खेल चुके हैं। लेकिन इस आईपीएल टूर्नामेंट में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी खेलते हैं जिनके बारे में शायद ही किसी को पता होगा।


ऐसा ही एक नाम है सनराईजर्स हैदराबाद से खेलने वाले मोहम्म्द सिराज।





आईपीएल10 में गुजरात लायंस के 4 विकेट उखाड़कर चर्चा में आये सिराज का सफर कुछ ऐसा रहा जिसे जानकर आप भी भावुक हो जायेंगे। 500 रूपये से 2.6 करोड़ रूपये तक का सफर तय करने वाले सिराज के पिता एक अॉटोरिक्शा ड्राईवर हैं। लेकिन अपने तेज गेंदबाजी से सबको प्रभावित कर अपने टीम को प्लेअॉफ में पहुँचाया। एक ईंटरव्यू के दौरान उन्होने बताया कि, उनका सपना है हैदराबाद में अपना एक घर हो। उन्होने बताया कि जब एक क्लब मैच खेलते हुए 20 रनों पर 9 विकेट झटकने के बाद उनके चाचा ने उन्हे 500 रूपये पुरष्कार के रूप में दिये। लेकिन आज 2.6 करोड़ मे मुझे हैदराबाद टीम में लिया गया। इस पुरे सीजन में सिराज ने अपने गेंदबाजी से सबको अपनी तरफ आकर्षित किया।

 
ऐसी ही एक और कहानी है पुणे सुपरजाईंट्स के सुंदर वाशिंगटन की इस आम से खास बनने तक की सफर मे।

सुंदर पुणे से खेलने वाले मात्र 17 साल के तेज युवा गेंदबाज हैं। सुंदर के पिता एक गरीब फैमिली से आते हैं। एक ईंटरव्यू में उनके पिता ने सुंदर के नाम के पिछे की एक रोचक कहानी बताई। उन्होने बताया कि उनके घर से कुछ दूरी पर एक एक्स आर्मी मैन रहते थे, पी.डी. वाशिंगटन। उन्होने मेरे लिए यूनिफॉर्म, स्कूल की फिस, किताबें लाया करते थे। 1999 में उनका देहांत के बाद सुंदर ने धरती पर अपनी सांस ली। हिन्दू मान्यता के अनुसार उनका नाम श्रीनिवासन रखा लेकिन फिर पी.डी.वाशिंगटन  की याद में सुंदर वाशिंगटन रखा। सुंदर को आईपीएल10 में एमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड मिला।

 
जब बात हो रही हो आम से खास बनने तक की सफर की तो युवा बल्लेबाज ईशान किशन के सफर को कैसे भुला जा सकता है।
 
ईशान को पढ़ाई में उतना कुछ खास मन नहीं लगता था। हर रोज माँ से डाँट-फटकार सुनने पर बड़ी मुश्किल से पढ़ाई की ओर ध्यान लगा पाते थे। लेकिन पिता का पुरा साथ मिलता था। शुरूआत में खेल को इतना सिरियस नहीं लेने वाले ईशान किशन अंडर19 वर्ल्डकप का कमान संभाल चुके हैं और आईपीएल में ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरते हैं। गुजरात लायंस की तरफ खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन का आईपीएल10 सीजन शानदार रहा और 11 मैच में 277 रन बनाया। ईशान का बचपन बहुत ही साधारण परिवार से गुजरा है। अपने परफॉमेंस पर बात करते हुए उन्होने बताया कि अभी बहुत सुधार लाने की जरूरत है और भविष्य में टीम ईंडिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करना चाहूँगा। युवाओं को संदेश देते हुए उन्होने बताया कि युवाओं को अपने काम पर ध्यान होना चाहिए, रिजल्ट का इंतजार कर अपना वक्त बर्बाद नहीं करनी चाहिए। इनकी तरह कई और ऐसे खिलाड़ीयों ने अपने आम जीवन से खास बनने में बहुत कुछ देखा है और झेला है। लेकिन ये खिलाड़ी अपने खेल को कभी प्रभावित नहीं होने दिया और अपने खेल का ऐसा प्रदर्शन दिया कि दर्शकों के दिलों में जगह बना ली और सेलेक्टर्स को यह सोचने पर मजबुर कर दिया कि टीम से किसे बाहर बैठाया जाये


-विवेक खेळची


Comments