70 के दशक में धूम मचाने वाले 70 भी पूरा नहीं कर सके।
(फ़िल्मची)
अमेरिका में 70वें दशक में साउदर्न रॉक का जलवा बिखेरने वाले बैंड "ऑलमैन ब्रदर्स "के जाने माने गयक ग्रेग ऑलमैन का 69 वर्ष की अवस्था में शनिवार दिनांक 27-05-17 को निधन हो गया ।उनकी मृत्यु जॉर्जिया में विराजमान उनके आवास
"सवन्नाह" में हुई । उनके मैनेजर ने कहा कि ग्रेग की मृत्यु कैंसर के कारण हुई है जिससे वो पिछले पांच सालों से पीड़ित थे । सालों से ग्रेग कई तरह की गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। नशीले पदार्थो के सेवन के कारण ग्रेग हेपेटाइटिस सी के शिकार हुए और उन्हें 2010 में लिवर ट्रांसप्लांट करवाना पड़ा।
उन्होंने अपना आखिरी कंसर्ट अक्टूबर में किया था ,क्यूंकि बीमारी के कारण उन्होंने साल 2016 के सारे कंसर्ट कैंसल कर दिए थे । गले में भी परेशानी के कारण उन्होंने साल 2017 के भी सारे कंसर्ट कैंसल कर दिए थे।इस बूरे वक़्त के दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए कई रोड शो किए और अपने भाइयों के साथ संगीत वादन किया । संगीत ने इस दौरान उनका दिल से साथ दिया ,उन्हें खुश रहने की वजह मिली ।
उनकी मृत्यु पर शोक जताते हुए उनकी पूर्व पत्नी 'cher' ने सोशल मीडिया पर यह लिखा है कि "उन्होंने ने बहुत प्रयास किए पर उनके पास बयान करने को शब्द नहीं है ।" उन्होंने ग्रेग के साथ अपनी कई पुरानी तस्वीरें शेयर है।
ग्रेग की 6 शादियां और 6 तालक हुए है । उनके पांच बच्चे है,दो बेटियां व तीन बेटे ।सभी बच्चे अलग अलग मांओ से है ।
लेजेंड रिंगो ने उनको याद करते हुए उनके परिवार के साथ सहानुभूति जताई है ।वहीं हाएंस ने उनकी याद में एक लंबा ट्रिब्यूट लिखा है ।
शनिवार को उनके मैनेजर ने कहा कि उन्हें उनके भाई के कब्र के बगल में दफनाया जाएगा ,जिनकी मृत्यु रॉक बैंड के फाउंडेशन के दो साल बाद हुई थी ।
उन्होंने अपना आखिरी कंसर्ट अक्टूबर में किया था ,क्यूंकि बीमारी के कारण उन्होंने साल 2016 के सारे कंसर्ट कैंसल कर दिए थे । गले में भी परेशानी के कारण उन्होंने साल 2017 के भी सारे कंसर्ट कैंसल कर दिए थे।इस बूरे वक़्त के दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए कई रोड शो किए और अपने भाइयों के साथ संगीत वादन किया । संगीत ने इस दौरान उनका दिल से साथ दिया ,उन्हें खुश रहने की वजह मिली ।
उनकी मृत्यु पर शोक जताते हुए उनकी पूर्व पत्नी 'cher' ने सोशल मीडिया पर यह लिखा है कि "उन्होंने ने बहुत प्रयास किए पर उनके पास बयान करने को शब्द नहीं है ।" उन्होंने ग्रेग के साथ अपनी कई पुरानी तस्वीरें शेयर है।
ग्रेग की 6 शादियां और 6 तालक हुए है । उनके पांच बच्चे है,दो बेटियां व तीन बेटे ।सभी बच्चे अलग अलग मांओ से है ।
लेजेंड रिंगो ने उनको याद करते हुए उनके परिवार के साथ सहानुभूति जताई है ।वहीं हाएंस ने उनकी याद में एक लंबा ट्रिब्यूट लिखा है ।
शनिवार को उनके मैनेजर ने कहा कि उन्हें उनके भाई के कब्र के बगल में दफनाया जाएगा ,जिनकी मृत्यु रॉक बैंड के फाउंडेशन के दो साल बाद हुई थी ।
उनके जाने का दुख उनके सभी फैंस और उनके परिवार को है । अलग अलग तरीकों से सब उन्हें याद कर रहे है ।
-पायल
Comments
Post a Comment