लोग कैसे अपने आँखों की नंगापन को कपड़े से ढक रहें हैं?

(फ़िल्मची)








खबर है की टीवी होस्ट करण कुंद्रा इनदिनों अपनी गर्लफ्रेंड वीजे अनुषा दांडेकर के साथ वेकेशन पर है | बता दें करण और अनुषा अपना ये वेकेशन लॉस एंजेलिस में एन्जॉय कर रहे हैं| वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं। हाल ही में उन दोनों ने अपनी ट्रिप की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है| जिसमे दोनों साथ साथ काफी खूबसूरत लविंग कमेस्ट्री शेयर करते नज़र आ रहे है| करण  बताते है कि उनकी मुलाकात अनुषा से एमटीवी के लिए काम करते वक़्त एअरपोर्ट पर हुई थी| उस दौरान दोनों कपल एमटीवी के एक शो के लिए यूरोप गए थे| जहाँ दोनों ने 6_7 दिन की यूरोप ट्रिप साथ साथ बिताए और दोनों को एक दूसरे की कम्पनी पसंद आने लगी| करण और अनुषा दोनों लंबे समय से एक दूसरे को  डेट कर रहे है|

टीवी के कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों के लिए सुर्ख़ियो में रहती है| इन दिनों टीवी एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर को सोशल मीडिया पर काफी कुछ सुनना पड़ा|
टीवी एक्टर करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड अनुषा ने इंस्टाग्राम पर एक हॉट तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने काफी बोल्ड स्टेटस भी लिखा था| टीवी कलाकार और एमटीवी के चर्चित शो लव स्कूल 2 को होस्ट कर चुकी वीजे अनुषा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक तस्वीर शेयर की है| जिसमे अनुषा की एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर थी ,लिहाजा उन्होंने एक बड़ा सा कैप्शन भी लिखा... दरअसल इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था "मेरा शरीर ,मेरी पसंद, मेरी लाइफ, मेरा कर्म..... खुद को लोगों के जजमेंट से मुक्त करें" साथ ही साथ उन्होंने इस तस्वीर को पोस्ट करने का आत्मविश्वास देने के लिए अपने बॉयफ्रेंड करण  को शुक्रिया भी कहा था| जैसे ही अनुषा ने तस्वीर को शेयर किया तभी बहुत सारे कमेंट मिलने लगे .. जिसमें ज़्यादातर बुरे थे|
मामला इतना बिगड़ गया की अंत में उनके बॉयफ्रेंड  कुंद्रा को बचाव में आना पड़ा| उन्होंने बड़े ही कठोर शब्दों के साथ गलत सोच रखने वाले लोगों से सवाल  किए...... बस फिर क्या था लोगों ने करण  कुंद्रा को भी निशाने पर ले लिया और उन्हें भी अपशब्द बोलने लगे|
लिहाजा लोगों ने उल्टा करन से ही सवाल पूछ डाले की वो ऐसा कैसे कर सकते है| कई लोगों ने अनुषा को कपड़े और एक्सपोज़ से जुड़ी बड़ी-बड़ी सलाह भी दे डाली| करण ने भी मुहतोड़ जवाब दिया.. उन्होंने कहा की शायद आप भूल गए की लड़कियो के पास अपने पसंद के कपड़े पहनने की आज़ादी है...साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा की आदमी की नियत बुरी हो तो वही देखेगा जो उसे देखना होगा|

करण ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुषा का पूरा समर्थन किया और लिखा की कोई मेरी गर्लफ्रेंड को यह नहीं सीखा सकता की उन्हें क्या बोलना और क्या पहनना चाहिए| करण  कुंद्रा ने अनुषा से कहा की वह चाहे जो करना चाहती हैं करे वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे|

वाह करण  मान गए आपको क्या खूब कहा आपने ....प्यार हो तो ऐसा |

कुमारी अलका


Comments