जीय हो बिहार के लल्ला...
(गिल्ली डंडा)
वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से एक कदम आगे बिहार के लाल ईशान किशन ने कुछ ऐसा किया कि किसी ने भी कभी कल्पना नहीं की होगी। आईपीएल करियर का अपना दुसरा सीजन खेलते हुए ईशान का बल्ला खुब बोल रहा है। एक तरफ जहाँ धोनी हेलिकॉप्टर शॉट के लिये जाने जाते हैं वहीं ईशान किशन को एक हाथ से छक्के मारने के लिये जाना जाता है। गुजरात लॉईंस की तरफ से ओपनिंग करते हुए ईशान ने इस आईपीएल में अपना सर्वाधिक 48 रन बनाया। झारखण्ड से रणजी ट्रॉफी खेलकर अपने करियर की शुरूआत करते हुए भारत को अपनी कप्तानी में अंडर19 वर्ल्डकप जीताने वाले ईशान ने आईपीएल में अपना खेल का बेहतरीन मुजाहिरा पेश किया है।
जिस तरह से ईशान शॉट लगाते हैं उससे साफ़ जाहिर होता है कि धोनी के ‘हेलिकोप्टर’ शॉट की तरह काफी प्रैक्टिस किया होगा। आईपीएल10 में ईशान अबतक 10 मैच खेलते हुए 216 रन बना चुके हैं जिसमे 9 छक्के और 24 चौके शामिल है।उनका आईपीएल-10 में सर्वाधिक स्कोर 48 रहा है। अब वो दिन दूर नहीं जब भारत को ईशान जैसा तूफानी बल्लेबाज़ मिलेगा।
-विवेक खेलची
Comments
Post a Comment