बेटा पाक! गया अब तू
(विचार अड्डा - यूँ ही)
सकल पदारथ एहो जग माही
'ट्विटर वार' गोली बम ना चाही
आए दिन पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलियों तथा गोलों के बौछार के बीच भारतीय सेना जबाब देने के तरीके ढूंढ रही है। वैज्ञानिक भी शस्त्रों की मजबूती को लेके चिंतित हैं। पर इनके बीच एक ऐसा भी वैज्ञानिक है जो सेना और अजित डोभाल न कर सके वो काम कर दिया । उसने बहुत ही घातक हथियार का प्रयोग किया। उसने धड़ा धड़ ट्विटर पर से कड़ी निंदा वाले बम दाग दिए।
अब पाक को नेस्तनाबूत करने में कोई कसर बाकी नहीं रहना चाहिए। इस डिजिटल इंडिया के बड़े मंच अब यही होने वाला है।
बस थोड़ा सावधन रहिये वरना एक कभी कभी यह देशी कट्टे के तरीके से पीछे भी दग जाती है। इस फ़ायरिंग में मैंने अक्टूबर 2016 में किसी को मरते देखा है। वैसे अभी तो दाग दाना दन .........
- पुष्पी आज़ाद
Comments
Post a Comment