बन जाएं बालयोगी और कमाए लाखो रुपए
(वायरल)
आज हम बात करने जा रहे है एक बालयोगी की चौकिए नही, शायद अब आप की आदत हो गयी होगी योगी शब्द सुनने की। जी हाँ ,पहले योग वाले योगी और आब यूपी वाले योगी और उनसे भी बढ़कर बालयोगी भारत में बेरोजगार बहुत है।पर अब लगता है कि रोजगार बहुत है।जी हुजूर! जब से बीजेपी ने यूपी के सत्ता में वापसी की है तब से ट्रस्ट चलाने वालों की होड़ मच गई है।फेसबुक वाले बालयोगी भी उनमे से एक है।
फेसबुक पर इनका पोस्ट देखे जरा -
💐 *लोकसभा चुनाव २०१९*💐
. मोदी - योगी राज के भागीदार
उत्तर प्रदेश 2017 मे मोदी - योगी राज स्थापित करने के लिए 1 मई 2016 से उ०प्र० विधानसभा चुनाव 2017 सम्पन्न होने तक बालयोगी ने इसी प्लसर बाईक तीनो मोबाइल व टार्च से लगभग 12000 कि०मी० का लोक सुराज यात्रा के साथ - २ राष्ट्र रक्षक - धर्म रक्षक अभियान चलाकर उत्तर प्रदेश मे गुरु गोरक्षनाथ की कृर्पा से योगीराज सरकार के रूप मे अपने संकल्प को साकार किया । अगर आप सभी लोकसभा चुनाव 2019 मे मोदी - योगी सरकार की पुनः स्थापना करना चाहते हैं तो बालयोगी के इस संकल्परुपी अभियान को साकार करने के लिए इन सामाग्रियो की नीलामी मे अवश्य भागीदार बने:-
Base Value / Price:- Starting @2.50lacs Rs.
मतलब ई है कि हमारे दादा जी सुबह लोटा लेकर जाते थे। अब जब स्वच्छ भारत अभियान आया तो घर में जाने लगे। अब हम भी नीलाम करने वाले हैं, बस आधार मूल्य (बेस प्राइज़) के तय नहीं किये।
इनका पल्सर और टूटी मोबाईल बिके या न बिके। लेकिन अगर आप के पास भगवा गमछा ( तौलिया कहना तौहीनी होगी) है तो जरूर बिकेगा। बड़ा शॉर्टज़ चल रहा है यूपी में।
Comments
Post a Comment