सैनिकों को "थैंक्यू" कहने में झिझक ,तो दूर कर रहें हैं गंभीर---
(वायरल)
क्रिकेटर गौतम गंभीर इन दिनों देश और देश के सैनिकों के लिए काफी चिंतित रहते हैं। भारतीय सैनिकों के लिए वे हमेशा तैयार रहते हैं। अपने ट्विटर पर भी वे जवानों के समर्थन में लिखते रहते हैं। सोमवार को गौतम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सैनिकों के समर्थन में एक और वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में गौतम ने मुंह पर पट्टी बांधी हुई है और वह पोस्टरों के माध्यम से देशवासियों को संदेश दे रहे हैं। वीडियो के माध्यम से गंभीर बता रहे हैं कि देश में आज हर किसी ने अपने मुंह पर पट्टी बांधी हुई है और वह है झिझक की पट्टी। गंभीर झिझक की इस पट्टी को उतार फेंकने की अपील कर रहे हैं। गौतम ने एक एफएम चैनल के साथ यह कैंपेन चलाया है जिसमें वह मुंह पर पट्टी बांधे पोस्टर्स के जरिए संदेश दे रहे हैं। 1 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में गौतम ने कुल 8 पोस्टर्स का सहारा लिया है। जिसमें वह लोगों से सवाल पूछ रहे हैं कि लोग सैनिकों के प्रति सम्मान तो खूब करते हैं। लेकिन क्या वे सैनिकों को 'थैंक यू' बोलते हैं। अगले पोस्टर में गौतम इस सवाल का जवाब भी देते हैं कि सैनिकों को कोई थैंक यू नहीं बोलता क्योंकि सभी के मुंह पर झिझक रूपी पट्टी जो बंधी है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी जवानों के साथ हुई बर्बरता, कश्मीर के पत्थरबाज और कश्मीर में सेना के साथ हुई बदसलूकी पर भी गौतम अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए 25 जवानों के प्रति भी गौतम ने अपनी सहानुभूति जाहिर की थी। इन शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए गंभीर ने एक बड़ा कदम भी उठाया था। उन्होंने शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्च उठाने का ऐलान किया था।
-विवेक खेळची
Comments
Post a Comment