ऐसा बाल कटाया कि माँ ही मर गई!!!
(दूर दराज़)
आज कल आपको हनी सिंह ,बादशाह,सुखी जैसे तमाम लोग आपके गांव या घर पर जरूर नजर आते होंगे। ज्यादा परेशान मत होइए हम बात कर रहें उन लड़कों की जिनकी आदत सी हो गयी है स्टाइलिश बाल रखने की। हफ्ते में हर संडे नया स्टार जो बनना है।पहले कभी पापा के साथ जब बाल कटवाने जाते तो वो हमेशा बताया करते थे नाई को की मिलट्री कट काट दो।पर जब दोस्तो के साथ जाने लगे तो पूरा फ़िल्म इंडस्ट्री ऑन द बार्बर शॉप।
एक ऐसी ही अजीबो गरीब घटना हुई ग्वालियर में रहने वाले महेशचंद्र खगोलीया के साथ। यह महेशचंद एयरफोर्स के जवान है।उनके बेटे ने जब इंग्लिश कटिंग करवा के घर आया तो उनकी पत्नी (बीना) काफी नाराज़ हुई। इसको लेकर घर पर काफ़ी विवाद हुआ। मामले को बढ़ता देख महेश घर से बाहर आ गए जब वह कुछ देर बाद अंदर गए तो उन्होंने देखा कि बीना उल्टी कर रही थी और महेश ने बीना को नीबू पानी दिया। उनसे पूछा कुछ खा तो नहीं लिया।आनन फानन में बीना को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाते समय महेश से बीना ने कहा कि डॉक्टर को कुछ मत बताना घर की बदनामी होगी।मैंने दावा सिर्फ मुँह से लगाई थी। दूसरे दिन उसे डिस्चार्ज करते समय उसकी हालत काफी ज़्यादा बिगड़ गयी और इसके बाद उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल (एम एच्) ले गए। जहाँ पर इलाज के दौरान बीना की मौत शा हो गयी। एमएच् के डॉक्टर्स के मुताबिक बीना ने दीमक मारने वाली जहर खा ली थी।फिलहाल पुलिस ने खुदखुशी का मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है।
शिवम.rInKaL
Comments
Post a Comment