जानिए क्या बकैती कर रहें हैं सोनू निगम
(वायरल)
यूँ तो आये दिन बॉलीवुड में कुछ न कुछ घमासान होते रहते हैं, उनके लिए तो ये सब आम बात होगी लेकिन हम जैसे फैंस के लिए बहुत ही आश्चर्यजनक बातें हैं। आखिर दिल के तार जो जुड़े होते है उनसे। कभी सोनम की तकलीफे , तो कभी शाहरुख़ का टशन, तो कभी दीपिका और रणवीर की बातें,तो कभी सलमान और उनकी गर्लफ्रेंड की सीक्रेट डेटिंग,ऐसी ऐसी बातें जानने के लिए हम जैसे फैंस बेताब जो रहते हैं। ये तो हुई अपनी बातें, इसके अलावा भी बॉलीवुड स्टार्स आये दिन विवादों में आते रहते हैं। इनकी फाइट्स तो सच में देखने योग्य होती है।
आपको बता दें कि हमारे भारतीय प्लेबैक सिंगर, अभिनेता, संगीत निर्माता, टीवी प्रस्तोता, रेडियो जॉकी, आदि भी इन दिनो विवादो में आ रहे है। जी हां! आपने बिलकुल सही ही सुना है, ये वही सिंगर ' सोनू निगम' है जिन्होंने कई इंडी -पॉप एल्बम बनाये है और कुछ हिंदी फिल्मो में भी काम किया है। हुआ कुछ यूँ - विवादित टिप्पणी कर पिछले महीने ट्विटर पर भारी आलोचना का सामना कर चूके गायक सोनू निगम ने लगातार 24 ट्विट कर इस माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट को छोड़ दिया। दरअसल, गायक अभिजीत भात्तचार्य के 'आक्रमक ट्वीट' जो ख़ासतौर पर महिलाओं के खिलाफ थे। उसकी वजह से उनके अकाउंट को बंद कर दिया था तो सोनू ने मिक्रोब्लोग्गिंग साइट्स पर 'एकतरफा स्वांग' रचने का आरोप लगाया और अपना ट्विटर अकाउंट छोड़ने का किया फैसला। आखिर क्या
हो गया है इन स्टार्स को? इतने गुस्से में क्यों है सोनू!
तो वही अपना ट्विटर अकाउंट बंद करने से कुछ समय पहले सोनू ने लगभग 24 ट्विट किए, उन्होंने करीबन आधे घंटे तक कई ट्विट किया। वाह भाई वाह! आचानक इतने ट्विट, आब तो जानना जरूरी है आखिर क्या क्या कहा सोनू ने?
सोनू ने सुबह के ट्विट में कहा कि- 'मै ट्विटर और आपने लगभग 70 लाख फोल्लोवेर्स से विदा लेते हुए कहाँ की, मै बहुत निराश हूँ जबकि कुछ पिरपीरक खुश है'। सोनू ने हर सुबह अजान से नींद खुलने को लेकर ट्विटर के ज़रिये नाराज़गी जताई थी। तो वही सोनू ने अपने फॉलोवर्स से ट्विट के ज़रिये कहा कि- 'मै अब समझ गया हूँ कि आप उस व्यक्ति को तो जगा सकते है जो सो रहा हो, लेकिन उसे नहीं उठा सकते जो सोने का स्वांग रच रहा हो। ये बात सोनू ने मीडिया और ट्विटर पर व्यंग करते हुए कही। अब! क्यों कहीं कहने की जरूरत नहीं।
ऐसे ऐसे कई टिप्पणियां सोनू ने अपने फॉलोवर्स को ट्विटर के ज़रिये दिया। अंत में सोनू निगम ने बड़े हलके-फुल्के अंदाज़ में अपने फॉलोवर्स से कहा कि जो लोग शादी करने की तैयारी में है वे अपने होने वाले जीवनसाथी का ट्विटर प्रोफाइल जरुर जाँच ल! जिससे उनकी मानसिक स्थिती के बारे में उन्हें जानकारी मिल जायेगा। हा-हा-हा क्या बात है सोनू जी, अंत अंत तक आपने अपना छाप छोड़ ही दिया। क्या व्यंग किया है आपन, मनना पड़ेगा।
सोनल
Comments
Post a Comment