जाकिर अब नहीं रहेंगे ।

( विदेशी बक बक)




आज की तारीख में सबसे ज़्यादा लानत पाने वाले शख्स कोई और नहीं बल्कि खुद को अल्लाह और मुहम्मद का अदना खिदमतगार बताते है। वो कोई और नहीं ज़ाकिर नाइक है। कॉन्ट्रोवर्शियल इस्लामिक धर्मगुरु ज़ाकिर नाइक ने मलेशिया की नागरिकता के लिए अप्लाई किया है। आतंक को बढ़ावा देने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से घिरे  नाइक नेशनल  इन्वेस्टीगेशन एजेंसी NIA और  इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट ED के राडार पर है। इंटर पोल ने नाइक के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया है। हलाकि पिछले दिनों ईडी की अर्जी पर मुम्बई  की स्पेशल  कोर्ट ने गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट भी जारी किया था। बताया जा रहा है की पिछले साल ही नाइक देश छोड़कर भागा था।
न्यूज़ एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक़ नाइक को मलेशिया से बसने की इजाजत न मिले, इसके लिए भारत सरकार अपने डिप्लोमैटिक  सोर्सेज का इस्तेमाल भी कर रही है। हलाकि मलेशियन अथॉरिटीज को पता चल चूका है की नाइक पर आतंक को बढ़ावा देने के आरोप लगी है।
बताया जा रहा है की जैसे ही भारतीय एजेंसियो ने नाइक के खिलाफ जांच शुरू की। वर्ष 2016 के जुलाई महीने में वह देश छोड़कर भाग गया था। बहरहाल वह कहा है, इसकी पुष्टि नही हुई है,लेकिन माना जा रहा है की वह यूएई सऊदी अरब के अलावा अफ्रीका और साउथ-ईस्ट एशिया के देशों में घूम रहा है।
बता दें की ज़ाकिर का जन्म मुम्बई में 18 अक्टूबर 1965 को हुआ।उसने एमबीबीएस किया है। वह मुस्लिम धर्मगुरु राइटर और स्पीकर है। इसके आलावा वो इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन या आईआरएस का फाउंडर और प्रेसिडेंट भी है। आपको जान कर हैरानी होगी नाइक के फेसबुक फॉलोअर करीब 1 करोड़ 50 लाख है। बता दें नाइक पर यूके, मलेशिया, कनाडा समेत 5 देशों में बैन है।

खबर ये भी थी की एक स्पीच में नाइक ने ओसामा की जमकर तारीफ़ की थी। उसने उस स्पीच में कहा था की  जब एक टेरररिस्ट ओसामा अमेरिका को डरा सकता है तो मैं भी टेररिस्ट हूँ और हर मुस्लिम को टेरोरिस्ट होना चाहिए।
गौरतलब है की ढाका में पिछले साल हुए आतंकी हमले में शामिल कुछ लोगों ने पूछताछ में बताया था की वो ज़ाकिर नाइक की स्पीच सुनकर इंस्पायर हुए थे। नाइक पर ऐसे कई आरोप लगाए गए है। बता दें नाइक पर आरोप है की उसने पीस टीवी चैनल के ज़रिए भड़काऊ स्पीच से दूसरे धर्म कद लोगों पर नफरत फैलाने का काम किया। इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन NGO के लिए करोड़ रूपए का फण्ड मनी  लॉन्ड्रिंग  के ज़रिये जुटाया ताकि इससे आतंकियों की मदद हो सके।
बहरहाल कुछ महीने पहले ही जांच एजेंसियों ने ज़ाकिर के करीबी आमिर गजदर को अरेस्ट  किया था। वह ज़ाकिर के द्वारा शुरू किया गया 6 कंपनियों का डाइरेक्टर था। एनआईए की जांच में नाइक से जुड़ी 100 करोड़ की प्रॉपर्टी का पता चला है।

कुमारी अलका

Comments