अब सिर्फ़ मोटी हीरोइन चलेंगी ....
(विदेशी बक बक)
अब सिर्फ़ मोटी हीरोइन चलेंगी ....
जनाब: आज जहाँ हमारी बॉलीवुड की तारिकाएँ जिस फिगर के पीछे पागल हैं और अपनी छुरहरी काया को कायम रखने के लिए न जाने कौन- कौन से उपायों और टोटकों के बृहत संसार तैयार कर अपने काया को एक असाधारणता की हद तक मैंटेन करने में गुजार देती हैं। न जाने कितने पैसों को पानी की तरह बहा कर, अजीबो-गरीबो तरह की 'डाइटिंग' करती रहती है-फिर योगा, वर्कआउट और जीरो फिगर की अभियान में न जाने और क्या -क्या........करती रहती हैं।फिर भी न जाने उनके मन को संतोष क्यों नहीं होता ? यह रहस्य को समझना हम साधारण मनुष्य के बस की बात नहीं, महिलाएं भगवान की बनाई अनमोल कृति है- भगवान ही समझेंगे। हम तो भैया बिहार की जटिल राजनिति को ही समझ ले तो हमारा जन्म सफल समझा जायेगा । लेकिन मैं यहाँ अपनी योग्यता और राजनिति का विश्लेषण करने नहीं बैठ हूँ,बल्कि हुजूर यह बताने आया हूँ की आज जहाँ हमारी भारत देश की लड़कियाँ जीरो फिगर के पीछे पागल है और डाइटिंग कर करके अपनी फूल से जीवन को बर्बाद करने की हद पर कर चुकी है,ऐसे में फ्रांस से एक बेहद ही रोचक खबर हमारे बीच आई है जो कुछ लोगों के लिए अच्छा और कुछ लोगों को चौकानें वाला है।
बात दरअसल यह है की महिलाओं में खान- पान के प्रति रूचि बढ़ाने और उनके अंदर एक आदर्श खुराक के कमी से होने वाली अनियामता को दूर करने के लिए एक आदर्श कानून को बनाया गया है।यह नया कानून उन महिला मॉडलों को ध्यान में रख कर बनाया है। जिन्हें जीरो फिगर के पीछे की दीवानगी का आलम दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा था और नतीजा यह निकला की बेचारी दुबली पतली काया के चक्कर में अपनी शारीर और स्वास्थ्य का सत्यानाश कर लेती भी।लेकिन अब यह एक खुसखबरी ही मानिये की नया कानून के तहत कम से कम इन बेचारियों का तो भला ही होगा।
क्या है कानून--अक्सर देखा गया है की मॉडल अपने मॉडलिंग के चक्कर में पड़ कर अपने आप को जीरो फिगर में लाने की कोशिश करती है, नतीजतन यह उनके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होती है।अतः फ्रांस में शुुक्रवार से प्राभावी इस कानून में दुबली पतली फिगर वाली को प्रतिबंध कर दिया है। इस कानून के अनुसार ,मॉडल को अपनी सेहत का प्रमाणपत्र दिखाया जाएगा। यदि कोई भी मॉडल इस कानून का उलंघन करते पकड़ा जाएगा तो उन पर 75,000 यूरो यानि करीब 53 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। भला है ऐसा कानून अभी हमारे यहाँ नहीं बना-नही तो सबसे ज्यादा परेशानी गरीब घर की बहू- बेटियां को होती। क्योंकि इनकी पतली काया कभी शौक से नहीं बल्कि गरीबी की देन होती है।
-अरुण रघुरती
Comments
Post a Comment