सूइसाइड! वो भी रोबोट का

(करतूत)


आप अब मत मुस्कुराइए! ठहरिए और सोचिए
अगर आप नौकरी करने की सोच रहे हैं तो प्रेशर किसे कहते हैं ये आपको ये वाली स्टोरी बतायेगी।  सुना था रोबोट्स इंसान जैसी दिखने वाली ये कोई मशीनें हैं जिसे  विज्ञान ने प्रोद्यौगिकी के साथ मिल के दी थी , भावनाएं और संवेदनों के नाम पर भ्रम ही था । लेकिन पिछले सप्ताह अमेरिका के वाशिंगटन में हुए एक वाकये ने लोगों को हैरान कर दिया है।कार पार्किंग में पेट्रोलिंग की ड्यूटी पर लगा एक रोबोकॉप पानी में डूब कर आत्महत्या  जैसा कुछ कर लिया  और कुछ ही पल में उसके सारे सिस्टम बेकार हो गये।
                             


 इससे बाद शुरू  हुआ सोशल मीडिया पर नौटंकी तस्वीर आईं तो थोड़ी ही देर में वायरल हो गईं। लोगों ने वैज्ञानिक आविष्कार पर इतने  सवाल खड़े किये मानो नासा उनके दिमाग में  घर बना लिया हो , इंडिया डॉट कॉम नाम के वैबसाइट  के मुताबिक ये  रोबोकॉप ने पिछले सप्ताह ही ड्यूटी शुरू की थी। लेकिन एक सप्ताह के अंदर ही ये रोबोट ऑफिस में बने फाउंटेन में जाकर डूब गया। तो कुछ लोगों का कहना था कि मशीन हो या आदमी काम का प्रेशर एक हद तक ही कोई भी बर्दाश्त कर सकता है। मुझे तो लगता है कि अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर इसको श्रद्धांजली दी जानी चाहिए जिससे उसके मशीनी पार्ट को शान्ति का अनुभव हो।


Comments