नीतीश ने दिया मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा!!!?


( हस्तिनापुर के बोल )









हाल ही में हालात थे कि बिहार के उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर बहस छिड़ी हुई थी।जिस मुद्दे के आस पास की खबरें गरम थीं।पहले खबर आई थी कि विपक्ष ने तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांगा था,क्योंकि उनपर व उनके परिवार पर कई तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगे थें।पर बाद में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने यह टिप्पणी की थी कि"तेजस्वी यादव से किसी भी तरह की इस्तीफे की मांग नहीं की गई है।और तो और गठबंधन भी बरकरार रहेगा।" नीतीश का समर्थन करते हुए उन्होंने यह भी कहा था कि " नीतीश गठबंधन के नेता हैं,और उनके खिलाफ बयानबाज़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"

पर आज मामला बिल्कुल उल्टा पड़ गया।नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके हैं!!!

 न्यूज़ एजेंसी एनआई के तहत नीतीश कुमार ने इस्तीफा देते हुए कहा ,’तेजस्वी के मुद्दे पर हमने राहुल गांधी से बात की,राज्य कांग्रेस नेताओं से बात की। हमने कांग्रेस से भी कहा को कुछ ऐसा करें जिससे रास्ता निकले।लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला।हमने तो नोटबंदी का समर्थन किया था,जिस कारणवश मेरे ऊपर कई तरह के आरोप लगे।’

उन्होंने आगे कहा कि " हमने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर इस्तीफा देने का फैसला किया है। राज्यपाल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।वैकल्पिक व्यवस्था होने तक हम सरकार चलाएंगे।"


गौरतलब है बिहार की राजनीति का गठबंधन रातों रात टूट चुका है।और बिहार की राजनीति में एक नई लहर दौड़ चुकी है। वहीं लालू ने नीतीश कुमार पर हत्या के आरोप लगाए हैं। इस राजनीतिक उठापठक पर माले के नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि नीतीश को बीजेपी से दूर रखने की जिम्मेदारी लालू की  है।




अंशु प्रिया

Comments