मंत्री की धमकी, "मैं तुम्हें यहीं पीट-पीटकर मार सकता हूं।"
( बकैती )
जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि जी.एस.टी (वस्तु एवम् सेवा कर) 1 जुलाई से पूरे देश में लागू हो चुका है लेकिन जम्मू कश्मीर ही एकलौता ऐसा राज्य है जहाँ अभी तक जी.एस.टी लागू नहीं हुआ है।
इसी बात पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में जी.एस.टी पर चर्चा के दौरान राज्य सरकार के मंत्री इमरान अंसारी ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता देवेंद्र राणा से कहा, "मैं तुम्हें यहीं पीट -पीटकर मार सकता हूँ।"
राज्य सरकार के मंत्री से इतने गैर-जिम्मेराना शब्दों का आना बेहद चौंकाने वाला है, तो ऐसा क्या हुआ जो मंत्री अपनी बुद्धि पर संयम खो बैठे!
दरअसल बात कुछ इस तरह से हुई कि जीएसटी चर्चा के दौरान राणा ने कहा कि सदन के सदस्यों को राजनीतिक सोच से उठना चाहिए और उन चीजों पर सहमत होना चाहिए जो राज्य और उसकी जनता के हित में हैं।
उन्होंने जीएसटी के मौजूदा स्वरूप का विरोध किया और कहा कि ऐसा होने से राज्य का विशेष दर्जा खोखला साबित हो जाएगा। इसी बीच सूचना प्रौद्योगिकी, तकनीकी शिक्षा और युवा सेवा तथा खेल मंत्री इमरान अंसारी ने हस्तक्षेप करते हुए राणा पर दोहरे मानदंड रखने का आरोप लगाया। इमरान अंसारी ने दावा किया कि राणा विधानसभा में तो जीएसटी का विरोध कर रहे हैं लेकिन अपना खुद का कारोबार नई कर प्रणाली में हस्तांतरित कर चुके हैं। इमरान अंसारी ने राणा और उनके परिवार के स्वामित्व वाले कई कारोबारों के अस्थायी जीएसटी पंजीकरण नंबर भी सदन में पढ़ दिए।
इन आरोपों का खंडन करते हुए नेशनल कांफ्रेंस विधायक देवेंद्र राणा ने जवाब दिया, "मैंने टैक्स की चोरी नहीं की है।" इसी बात पर अंसारी ने गुस्से में भरकर कहा," मैं यहीं पीट- पीटकर तुम्हें मार सकता हूँ। मुझे तुम्हारे सभी गोरखधंधों के बारे में पता है। तुमसे बडा चोर कोई नहीं। तुमने मॉबिल ऑयल बेचकर कारोबार शुरू किया तो इतना पैसा कहां से आ गया?"
दूसरी तरफ देवेन्द्र राणा ने जवाब देते हुए यह कह दिया कि जम्मू कश्मीर के हितों की सुरक्षा के लिए मुझ जैसे कई अपनी कुर्बानी दे सकते हैं। सदन के उपाध्यक्ष नजीर अहमद गुरेजी ने विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों के सदस्यों से इस मसले पर नाराज़गी जताई।
- ThInKeR तानवी
Comments
Post a Comment