पत्नी ने ज्यादा हंसा तो पति ने कर दी हत्या!!!!



( करतूत )



किसी की मानसिकता बड़े काम भी करवा सकती है और पाप भी करवा सकती है। ऐसी ही बीमार मानसिकता की कारस्तानी का बड़ा उदाहरण दिया है केनेथ मंजानारेस ने।
दरसल ,केनेथ मंजानारेस नाम के शख्स से अपनी पत्नी को खुद पर हंसना इस कदर बर्दास्त नहीं हुआ कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना मंगलवार रात एमेंराल्ड शिप की है। शिप करीबन 3400 यात्रियों को लेकर सिटल से एक सप्ताह लंबी यात्रा पर रविवार को निकला था। जिस यात्रा के दौरान कृस्टी मंजानारेस की हत्या उनके पति के द्वारा कर दी गई। मृतका की उम्र 39 वर्ष है तथा उनकी लाश शिप के केबिन से बरामद की गई है। लाश के सिर पर चोट के गहरे निशान पाए गए हैं।

घटना के एक चश्मदीद गवाह के तहत जब वे एजेंट्स से पहले उनके केबिन में गए तो उन्होंने केनेथ को अपनी पत्नी की लाश को घसीटकर समुद्र की तरफ ले जाते देखा। शायद वे लाश को समुद्र में फेंकने वाले थे,पर समय रहते उन्होंने केनेथ को खींच लिया। जिसके बाद केनेथ को हिरासत में लिया गया। कोर्ट में पेश किए गए डॉक्युमेंट्स के आधार पर केनेथ को सिक्योरिटी एजेंट्स ने हाथों और कपड़ों पर खून देखने के बाद हिरासत में लिया।
केनेथ को कोर्ट की ओर से दिए गए सरकारी वकील ने इस बारे में अभी कोई बयान नहीं दिया है।
चूंकि घटना समुद्र में हुई है तो मामला एफबीआई को सौंपा गया है।एफबीआई एजेंट्स की पूछताछ के बाद केनेथ ने हत्या की वजह बताते हुए कहा  "वो मुझपर हंसना बंद ही नहीं कर रही थी"। बाद में पूछताछ ने उन्होंने कहा कि "मेरी जिंदगी अब खत्म हो चुकी है।"
गौरतलब है कि ऐसे अजीबो गरीब मानसिकता वाले लोग कब किसे मार दें ,इसका कोई भरोसा नहीं है।

अंशु प्रिया

Comments