ये बॉम्बे था भाई |

(फिल्मची)
मैंने प्यार किया फ़िल्म तो आप सभी को याद  होगी और होनी भी चाहिए क्योंकि उस समय की  सुपरहिट फ़िल्म जो बनी थी। आज भी लोग इस फ़िल्म को बड़े चाव से देखना पसंद करते हैं। सलमान खान और भाग्यश्री ने कमाल का अभिनय किया है जो की काबिलेतारीफ़ है। भाग्यश्री बॉलीवुड में मात्र एक फ़िल्म की थी और उनकी पहली ही फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' सुपरहिट साबित हुई थी। भाग्यश्री ने पहली ही फ़िल्म के बाद बचपन के दोस्त और बिजनेसमैन हिमालय दासानी से शादी कर ली थी। हालांकि उनके चाहने वाले प्रशंसक के मन में यह सवाल उठ रहा था की आखिर सलमान खान के साथ 'मैंने प्यार किया' जैसी सुपरहिट फ़िल्म करने के बाद भी वह फिल्मो से अचानक दूर क्यों चली गई या यूँ कहें गायब ही हो गई अपने फ़िल्मी करियर से।
गौरतलब है कि हाल में ह्यूमन ऑफ़ बॉम्बे से बात करते हुए भाग्यश्री ने एक बड़ा खुलासा किया कि आखिर किस तरह वह अपने बचपन के साथी से शादी करने के लिए अपने माता पिता का घर छोड़ दिया था। आपको बता दें ह्यूमन ऑफ़ बॉम्बे एक ब्लॉग है जो दिल को छुने वाली सच्ची घटनाओ को सामने लाने के लिए जाना जाता है।
उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में बताया कि अपने परिवार से कभी भी दासानी के साथ रिश्ता रखने की इज़ाज़त नही थी। इस फेसबुक पोस्ट में लिखा गया की जब वो अपनी पढाई के लिए अमेरिका गए तो हमने ब्रेकअप कर लिया और तभी मैंने फ़िल्म ' मैंने प्यार किया' साइन कर ली थी। भाग्यश्री और दासानी , दोनों ही दो अलग-अलग देशों में थे लेकिन फिर भी भाग्यश्री को इस रिश्ते पर विश्वास था। भाग्यश्री ने अपने पोस्ट में कहा, हालांकि हम साथ नही थे लेकिन पता नही क्यों मुझे लगता था कि हम भविष्य में साथ जरूर होंगे। उन्होंने दासानी के परिवार के बारे में कहा कि उन्होंने कहा था की उन्हें कोई प्रॉब्लम नही है इसलिए मैंने शूटिंग शुरू कर दी।

हालांकि भाग्यश्री ने कहा कि जब हिमालय अमेरिका से लौट आए थे तब भी मेरे परिवार हमारे रिश्ते के लिए तैयार नही थे। भाग्यश्री ने कहा की मैंने उन्हें फ़ोन किया और पूछा कि क्या वह हमारे रिश्ते को लेकर श्योर है। यही वह दिन था जब हमने तय किया कि मैं उनकी ज़िन्दगी मE रहूंगी या नही। मैंने उन्हें कहा मैं अभी अपना घर छोर रही हूँ अगर तुम मुझसे प्यार करते हो तो अभी आओ और मुझे ले जाओ और अगले 15 मिनट के बाद वह मेरे घर में निचे थे। हमने मंदिर में शादी की और उनका परिवार , सलमान , सूरज बड़जात्या और कुछ दोस्त भी हमारे शादी का हिस्सा बने। भाग्यश्री ने कहा इसके बाद मैंने प्यार किइस सुपरहिट हो चुकी थी और मुझे कई ऑफर आए लेकिन मैं बहुत प्यार में थी और मेरे बेटे अभिमन्यु का जन्म भी बहुत जल्द हो गया था और यही वजह थी की मैंने हर ऑफर के लिए मना कर दिया था। हालांकि मुझे इस बात का कोई पछतावा नही है।
आपको बता दे भाग्यश्री का जन्म 23 फ़रवरी 1969 में मुम्बई में हुआ। मिरज के शाही पटवर्धन परिवार में इनका जन्म हुआ। इनका पूरा नाम श्रीमंत राजकुमारी भाग्यश्री राजे पटवर्धन है। सांगली के रजा श्रीमंत विजयसिंह राव माधव राव पटवर्धन इनके पिता है।
उन्होंने दूरदर्शन के कार्यक्रम अमोल पालेकर द्वारा निर्मित टैली सीरियल 'कच्ची धुप' में इनको पहली बार दर्शकों ने देखा। मैंने प्यार किया इनकी पहली फ़िल्म थी। इस फ़िल्म ने अपार सफलता कमाई की इसके बावजूद इन्होंने फ़िल्मी लाइन के करियर को अलविदा कर घरेलू ज़िन्दगी गुजारने का फैसला कर लिया।
कुमारी अलका

अगर हमारी ख़बर पसंद आई तो हमारा पेज लाइक कीजिए 👍👍👍

https://somethingsunal.blogspot.com/2017/07/14.html

Comments