लालू जी आज कल भजन मण्डली के साथ घूम रहें हैं।

( बकैती )




ये तो अभी भाली-भातिं सबको पता है ,कि फिलहाल अभी लालू जी के सितारे राहु-केतु के नजदीक चक्कर लगा रहें हैं।घर के एक-एक सदस्य  की हालत अभी खस्ता है।जहां लालू जी पर चारा घोटाले के सभी मामलों पर फिर से सुनवाई हो रही है,वहीं बेनामी सम्पत्ति के मामले में बेटे बेटियां भी इनकम टैक्स के रडार पर हैं।

1.लालू यादव केस (चारा घोटाला )के कानूनी पचड़ों में फसें हैं।
2.महागठबंधन में पड़ रहीं गांठ उन्हें काफ़ी चुभ रही है।
3. सुशील मोदी ने उनके परिवार पर बेनामी सम्पत्ति अर्जित करने के आरोप लगाए।
4. आरोपों के बाद आयकर विभाग ने लालू की बड़ी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के अदालत में पेश न होने कारण उनकी प्रॉपर्टी को सीज कर दिया था।हालांकि ,बाद में दोनों व्यक्ति अदातलत के सामने पेश हुए जहां उन्हें घंटों आयकर विभाग के प्रश्नों के जबाव देने पड़े।
5.लालू यादव के दोनों बेटे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप यादव पर भी बेनामी सम्पत्ति रखने के आरोप हैं।
6.पूछताछ में गड़बड़ी मिलने पर उन्हें भी अदालत में पेश होना पड़ सकता है।



अगर गौर करें तो लालू के लिए "इधर खाई उधर कुआं" वाली परिस्थिति है। करें तो करें क्या! 
 तो स्वभाव से धार्मिक प्रवृति के लालू यादव ने अपने घर में शनिवार को नौ पंडितों की एक टोली ढोल,हारमोनियम और अन्य वाद्य यंत्रों के साथ बुलवा ली।कहा जा रहा है ,कि इन पंडितों ने वहां सुंदरकांड का पाठ किया है।ताकि लालू के परिवार पर मंडरा रहें खतरे के बादल साफ हो जाय।

 हालांकि,लालू यादव के परिवार जन इन जानकारियों पर बचते नजर आएं हैं।सही भी घर की बात घर तक ही रहे तो अच्छा है।

पायल

Comments