इन्होंने तोड़ा धोनी, सहवाग जैसे बड़े दिग्गजों का रिकॉर्ड...

( खेळची )



भारतीय टीम के 'गब्बर' कहे जाने वाले शिखर धवन का बल्ला एक बार फिर दहाड़ मारा है। भारत और श्रीलंका के बीच गाले टेस्‍ट के दौरान शिखर धवन ने एक और उपलब्धि अपने नाम की। पहली पारी में 190 रन की पारी खेली जबकि दूसरी पारी में वे 14 रन पर आउट हो गए। इस तरह वे श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्‍ट में 200 या इससे अधिक रन बनाने वाले भारत के चौथे बल्‍लेबाज बन गए है। शिखर ने इस मामले में वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे धाकड़ बल्‍लेबाजों की बराबरी की। ये दोनों बल्‍लेबाज श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्‍ट में 200 या इससे अधिक रन बना चुके हैं। वीरेंद्र सहवाग यह काम श्रीलंका के खिलाफ दो बार कर चुके हैं।



 धवन, सर डॉन ब्रेडमैन और वीरेंद्र सहवाग के बाद ऐसे तीसरे बल्‍लेबाज हैं जिन्‍होंने दो बार, किसी मैच के एक सेशन में 100 या इससे अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले अपने टेस्‍ट डेब्‍यू के दौरान भी वर्ष 2013 में धवन ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेशन में 106 रन बनाए थे। तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग यह उपलब्धि वर्ष 2005 में  पाकिस्‍तान के विरुद्ध और वर्ष 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल कर चुके हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज ब्रेडमैन ने वर्ष 1930 और 1934 में यह कारनामा किया था। गाले टेस्‍ट में धवन का दोनों पारियों का योग 204 रन रहा है। पहली पारी में उन्‍होंने अपने टेस्‍ट करियर का सर्वोच्‍च 190 रन बनाया। वहीं धवन का टेस्‍ट में पिछला सर्वोच्‍च स्‍कोर 187 रन का था जो उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वर्ष 2013 में मोहाली में बनाया था। अपनी 190 रन की इस पारी के दौरान भी धवन रिकॉर्ड बुक में अपना स्‍थान दर्ज कराने में सफल रहे थे। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि, धवन एक तरह से किस्‍मत के सहारे ही श्रीलंका दौरे में भारत की टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा बनने में सफल रहे हैं। उन्‍हें श्रीलंका दौरे की टेस्‍ट टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन टेस्‍ट टीम में चुने गए सलामी बल्‍लेबाज मुरली विजय कलाई की चोट के कारण बाहर हो गए। उनकी जगह धवन को टीम में स्‍थान मिल गया। बाएं हाथ के इस बल्‍लेबाज ने हासिल हुए इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और ऐसी धमाकेदार पारी खेली कि अगले कुछ समय तक टेस्‍ट टीम में अपना स्‍थान लगभग निश्चित कर लिया है। धवन ने इससे पहले इंग्‍लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में भी बल्‍ले से खूब धमाल मचाया था।


_विवेक  खेळची

Comments