ये राज्यपाल साहब धमकी दे रहें हैं या ममता दीदी!

( हस्तिनापुर के बोल )




पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राजपाल ने मुझे फ़ोन करके धमकी दी और गलत शब्दों का प्रयोग किया। ममता जी का कहना है कि राज्यपाल मेरे से ऐसा व्यवहार नहीं कर सकते जो उनको राज्यपाल नहीं बल्कि एक BJP नेता प्रतीत करे। उनकी कही हुई बात मुझे अपमानजनक लगी औरमैंने कह दिया कि आप इस तरह से BJP का पक्षपात कर रहे हैं। जो ये साफ दिख रहा है कि आप राज्यभवन के सूत्रों के मुताबिक उनका कहना है कि राज्यपाल ने ऐसा कुछ नहीं कहा जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी ने राज्य सचिवालय में संवादों को बताते हुए कहा कि मंगलवार को राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने उनको धमकाते है। ममताजी ने ये भी कहा कि राज्यपाल ने BJP का पक्षपात किया जो मुझे अपमानजनक लगा और मैंने उनको कह दिया कि आप इस तरह मेरे बात नहीं कर सकते क्योंकि आपको राज्यपाल पद के लिए मंनोनित किया गया है ना कि BJP नेता के रूप में। मैं यहाँ जनता द्वारा मनोनीत हुई हूँ ,न कि किसी की दया से चुनी गई। अतः आप ऐसी बात न करे मेरे से । मैंने एक बार पद को छोड़ने की बात सोची थी पर नहीं मुझे जनता ने चुना है आते ही उनके लिए काम करूँगी कही नहीं जाऊंगी अपना पद छोड़ कर।

 उधर राजभवन ने ममताजी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि राज्यपाल ने ऐसा कुछ नहीं कहा जो अपमानजनक लगे बल्कि राज्य के कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कहा गया पर उनको ये बात कहना अच्छी नहीं लगती क्योंकि वो एक मुख्यमंत्री है। जो बात गोपनीय थी वो बात मीडिया और जनता के सामने नहीं कहना चाहिए क्योंकि ऐसा कोई अपमानजनक बात नहीं कही राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठीजी ने।

Comments